नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सोमवार शाम एक विवाहिता को संदिग्ध हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद मंगलवार को महिला की मौत हो गई. इसपर उसके परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इसके बाद लोग थाने पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि उसे जहर खिलाकर उसकी हत्या की गई है.
मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है, जहां मंगलवार शाम काफी हंगामा देखने को मिला. महिला के परिजनों ने उसके शव को सड़क पर रखकर नारेबाजी की. इस बीच उनकी पुलिस से नोंकझोंक भी हुई. हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें मामले में कार्रवाई कर करने का आश्वासन दिया, जिसपर उन्होंने शव को रोड से हटाया. परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतक महिला का नाम सरिता बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Murder in Ghaziabad: मोबाइल शॉप मालिक पर बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, हुई मौत
इस बारे में एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली सरिता की शादी गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर निवासी सुनील के साथ हुई थी. आरोप है कि उसे दहेज के लिए तंग किया जाता था और इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल परिवार वालों को समझाया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. लाश का पोस्टमार्टम भी करवाया गया है और मामले की आगे की जांच के बाद गिरफ्तारी की जाएगी. साथ ही मामले की जांच दहेज हत्या के साथ अन्य दृष्टिकोण से भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-2 Year Old Child Died: नाले में गिरने से 2 साल के मासूम की मौत, परिवार में छाया मातम