नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर मंगलवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से जश्न का सिलसिला शुरू हुआ. पार्टी मुख्यालय के बाद अब बुधवार को देश के सभी प्रदेश और जिला कार्यालयों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय पार्टी बनने का जश्न मनाएंगे. AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि महज दस साल में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय उम्मीद बन गई है. अब आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के ‘मेक इंडिया नंबर-1’ संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. देशभर में पद यात्राएं निकालेंगे और लोगों को AAP से जुड़ने की अपील करेंगे.
गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी को कल चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया है. इसका पूरा देश स्वागत कर रहा है और एक उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है. दस साल पहले आम आदमी पार्टी की जीरो से शुरुआत हुई थी और 10 साल बाद आज दिल्ली, पंजाब, गोवा होते हुए राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. राष्ट्रीय पार्टी बनने का मतलब है कि AAP अब राष्ट्रीय उम्मीद बन गई है. आज जिस तरह सभी पार्टियां धीरे-धीरे सिमट रही हैं, उन्हीं विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए आम आदमी पार्टी ने जनता का समर्थन और विश्वास हासिल करते हुए राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त किया है. इसके लिए पूरे देश के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और सभी देशवासियों को तहे दिल से बधाई देते हैं. आज दिल्ली से राष्ट्रीय पार्टी बनने के मौके पर जश्न का सिलसिला शुरू हो चुका है.
इसे भी पढ़े: सिख दंगों को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी का वार, कहा- कत्लेआम के सीधे दोषी हैं टाइटलर
वहीं, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने देशवासियों को बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पार्टी बनने से सबसे पहला फर्क पड़ेगा कि हमें विभिन्न राज्यों में चुनाव लड़ने में सहूलियत मिलेगी. दस की बजाए केवल एक प्रपोजल से हम किसी भी प्रत्याशी का फार्म भर सकते हैं. पूरे देश में आधिकारिक तौर पर हमारा चुनाव चिन्ह झाड़ू रिजर्व हो गया है और हमें इसके लिए कही भी अर्जी नहीं देनी पड़ेगी. हमें अधिकारिक तौर पर पार्टी के लिए जगह भी दी जाएगी. सबसे बड़ी बात कि जो उम्मीद देशवासियों ने हमसे की है, उसके प्रति हम और ज्यादा अग्रसित हो सकेंगे.
इसे भी पढ़े: जेएनयू में छात्रावास आवंटन की मांग कर रहे छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प