नई दिल्ली: गाजीपुर पेपर मार्केट में मिली लाश की गुत्थी को गाजीपुर थाना पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में एक नाबालिग सहित पांच लड़कों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोस्त की ही हत्या कर दी.
12 फरवरी को पेपर मार्केट में मिला था शव
दीपक यादव ने बताया कि 12 फरवरी को गाजीपुर पेपर मार्केट में एक युवक की शव मिला था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गाजीपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. मृतक की शिनाख्त आयुष के रूप में हुई जो खोड़ा कॉलोनी इलाके का रहने वाला था. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर कपिल को गिरफ्तार किया गया. उसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने नाबालिग साथी के कहने पर राज, जावेद और गौरव के साथ मिलकर आयुष की हत्या की है.
शराब पिलाने के बहाना आयुष को बुलाया था
मसूरी घूमने जाने को लेकर नाबालिक का दोस्त आयुष से कहासुनी हो गई थी. इसी में आयुष ने नाबालिग के साथ गाली गलौज की थी और थप्पड़ भी मारा था. इसी का बदला लेने के लिए नाबालिग ने आयुष की हत्या की साजिश रची थी. हत्या को अंजाम देने के लिए आयुष को उन्होंने गाजीपुर पेपर मार्केट में शराब पिलाने के बहाने बुलाया जहां सभी ने मिलकर आयुष को पकड़ा और पत्थर से सिर कूचकर उसकी हत्या कर दी. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. मृतक 12वीं का छात्र था साथ ही नौकरी भी करता था.
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन आधार कार्ड पैन कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद हुआ है मृतक 12वीं का छात्र था साथ ही नौकरी भी करता था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का दावा, दिशा रवि ने टेलीग्राम के जरिए ग्रेटा को भेजी थी टूलकिट