नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में फर्जी वेबसाइट बनाकर सस्ती दरों पर सामान दिलाने के नाम पर, करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग, शॉपिंग की बड़ी वेबसाइटों की फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जीवाड़ा कर करते थे. मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके पास से तीन लैपटॉप, चार फॉर्म, दो डेबिट कार्ड, 11,700 नगदी सहित एक हुंडई I10 कार भी पुलिस ने बरामद की गई है. यह कार्रवाई साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय और बिसरख पुलिस ने संयुक्त रूप से की.
दरअसल इस शातिर गैंग के लोग बड़ी शॉपिंग कंपनियों की फर्जी वेबसाइट तैयार कर एपीके फाइलें बनाते हैं और फर्जी फेसबुक खाते बनाकर फेसबुक ऐड के माध्यम से कैंपेन चलाते हैं, जिसमें वेबसाइट का लिंक होता है. इसपर लिंक पर व्यक्ति सस्ती दरों पर सामान खरीदने के लिए अपना ऑर्डर कंफर्म करता है. इसमें वे ग्राहक का नाम, मोबाइल नंबर, पेमेंट डिटेल जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, एक्सपायरी डिटेल आदि जानकारी ले लेते हैं. इसके बाद ये लोगों को छूट देकर ऑर्डर कंफर्म करने के नाम पर एपीके फाइल भेजा जाता है, जिसमें मैसेज फॉरवर्ड होता है. इस तरह ग्राहक के मोबाइल पर आने वाले सभी एसएमएस आरोरियों को मिल जाते हैं. इसके बाद ये व्यक्ति के डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड से फोन पर पेटीएम आदि पेमेंट गेटवे के माध्यम से फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर रुपए निकाल लेते हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में एक साल में चोरी की 100 से ज्यादा लग्जरी कारें, 4 गिरफ्तार, 12 लग्जरी कार बरामद
गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों की पहचान गाजियाबाद निवासी विनीत कुमार, ध्रुव सोलंकी, गौरव तालान और गौतमबुद्ध नगर निवासी सलमान, संतोष मौर्य और आशुतोष मौर्य के रूप में हुई है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश करने के साथ इनके आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. इस गिरोह ने अपराधी क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली सहित कई जगहों पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें-क्राइम ब्रांच की टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार