ETV Bharat / state

Accused Arrested: वरिष्ठ पत्रकार को चाकू मारकर लूट में शामिल 2 बदमाश गिरफ्तार

वरिष्ठ पत्रकार को चाकू मारकर लूट करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रौशन भारती और शिवम कुमार नाम के आरोपियों ने 12वीं तक पढ़ाई की थी. दोनों शादी समारोह में मजदूरी का काम करते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 3:09 PM IST

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना पांडव नगर इलाके में वरिष्ठ पत्रकार के साथ लूट मामले में फरार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान मंडावली निवासी 22 वर्षीय रौशन भारती और 22 वर्षीय वेस्ट विनोद नगर निवासी शिवम कुमार के तौर पर हुई है.

विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता धन सुमोद ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह मीडिया वन, टीवी न्यूज चैनल नामक मीडिया हाउस में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. वह 22 अप्रैल को संजय झील के अंदर बने पार्क की ओर जा रहा था. इसी बीच वह पूर्वी विनोद नगर बस स्टैंड के पास पार्क के गेट पर पहुंचा. तीन अज्ञात लोग उसके पास पहुंचे. उनमें से एक व्यक्ति उसके सामने खड़ा होकर माचिस मांगने लगा. इसी दौरान बाकी दो व्यक्तियों ने उसे पकड़ लिया और जबरन पर्स और मोबाइल फोन लूटने की कोशिश करने लगे. जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया, तो शिकायतकर्ता पर चाकू से हमला किया गया और पर्स सहित उसका सामान लूट लिया गया.

रविंद्र यादव ने कहा कि थाना पांडव नगर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड डकैती मामले पर काम करते हुए सहायक उप निरीक्षक रविंदर कुमार को अपराधियों की दिल्ली में होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद सयुंक्त आयुक्त एसडी मिश्रा और उपायुक्त सतीश कुमार द्वारा सहायक आयुक्त रोहिताश कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व निरीक्षक लक्ष्मन द्वारा किया गया.

टीम में सहायक उप निरीक्षक रविंदर कुमार, सहायक उप निरीक्षक योगिंदर, हेड कांस्टेबल सोहित, महताब, महासिंह को शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. साथ ही घटना की तारीख और समय के लिए सभी सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए गए. जांच के दौरान एक फुटेज रिकॉर्ड में तीन व्यक्तियों को शिकायतकर्ता के पास जाते और पीड़ित को लूटते हुए देखा गया.

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना पांडव नगर इलाके में वरिष्ठ पत्रकार के साथ लूट मामले में फरार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान मंडावली निवासी 22 वर्षीय रौशन भारती और 22 वर्षीय वेस्ट विनोद नगर निवासी शिवम कुमार के तौर पर हुई है.

विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता धन सुमोद ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह मीडिया वन, टीवी न्यूज चैनल नामक मीडिया हाउस में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. वह 22 अप्रैल को संजय झील के अंदर बने पार्क की ओर जा रहा था. इसी बीच वह पूर्वी विनोद नगर बस स्टैंड के पास पार्क के गेट पर पहुंचा. तीन अज्ञात लोग उसके पास पहुंचे. उनमें से एक व्यक्ति उसके सामने खड़ा होकर माचिस मांगने लगा. इसी दौरान बाकी दो व्यक्तियों ने उसे पकड़ लिया और जबरन पर्स और मोबाइल फोन लूटने की कोशिश करने लगे. जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया, तो शिकायतकर्ता पर चाकू से हमला किया गया और पर्स सहित उसका सामान लूट लिया गया.

रविंद्र यादव ने कहा कि थाना पांडव नगर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड डकैती मामले पर काम करते हुए सहायक उप निरीक्षक रविंदर कुमार को अपराधियों की दिल्ली में होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद सयुंक्त आयुक्त एसडी मिश्रा और उपायुक्त सतीश कुमार द्वारा सहायक आयुक्त रोहिताश कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व निरीक्षक लक्ष्मन द्वारा किया गया.

टीम में सहायक उप निरीक्षक रविंदर कुमार, सहायक उप निरीक्षक योगिंदर, हेड कांस्टेबल सोहित, महताब, महासिंह को शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. साथ ही घटना की तारीख और समय के लिए सभी सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए गए. जांच के दौरान एक फुटेज रिकॉर्ड में तीन व्यक्तियों को शिकायतकर्ता के पास जाते और पीड़ित को लूटते हुए देखा गया.

ये भी पढ़ें: Fraud Case: गौतम बुद्ध नगर में में दो लोगों के साथ ठगी, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.