नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है, आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला सनलाईट कॉलोनी इलाके का है, जहां एक घर में बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो सनलाइट कॉलोनी इलाके के शालीमार सिनेमा के पास का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक सीढ़ी चढ़कर आते हैं. इनमे से एक युवक पहले गेट को तीन बार नॉक करता है. जब गेट नहीं खुलता है तो वह रिवाल्वर निकालकर घर के दरवाजे पर ताबड़तोड़ 5 गोलियां चलाता है. इसके बाद दोनों चले जाते हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है.
दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह 7.30 बजे दो बदमाश सिद्धार्ध नगर स्थित जे13 के सामने आए और दरवाजे पर फायरिंग करके चले गए. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि बदमाशों ने सोहेल सिद्दीकी नामक व्यक्ति के दरवाजे पर दो गोली फायरिंग की. उनका फ्लैट प्रथम तल पर है और वह यहां किराए के मकान में रहते हैं. सोहेल हिप्नो थेरेपिस्ट हैं. इसके बाद बदमाश भूतल पर स्थित एक कैंडल कंपनी के कार्यालय की खिड़की पर तीन गोलियां फायर करके मौके फरार हो गए.
दोनों बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज में रेलवे अंडरपास होते हुए भोगल मार्केट की ओर जाते हुए देखा गया. पुलिस ने मौके से कारतूसों के खोखे बरामद किए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस बदमाशों की पहचान के साथ यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बदमाश किस इरादे से यहां आए थे और उन्होंने इस तरह फायरिंग क्यों की.
राज पार्क इलाके में युवक की चाकू मार कर हत्या:
राज पार्क इलाके में 32 साल के व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस अधिकारी ने घटना के संबंध में रविवार को बताया कि उन्हें रात 12.23 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी. फोन करने वाले ने बताया कि राज पार्क राठी अस्पताल की गली के पास एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है. पीड़ित की पहचान हाथरस निवासी वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस हत्या के पीछे की वजह का पता लगा रही है. आसपास के सीसीटीवी खंगालकर जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने उसकी पत्नी आशा को घटना की जानकारी दी है. बता दें कि वारदात के बाद पीड़ित को उपचार के लिए पास के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: हाथ में बीयर की बोतल लेकर सिपाही ने की मारपीट, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड