नई दिल्ली: निर्भया मामले की सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर एक दोषी अक्षय की पत्नी पुनीता देवी ने खुद को चप्पलों से मारना शुरु कर दिया. उसने अपने को मारते हुए कहा कि मुझे नहीं जीना है. मैं मर जाना चाहती हूं.
बता दें कि कोर्ट ने कल यानी 20 मार्च को दोषियों को फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी किया है. इसी डेथ वारंट पर रोक लगाने की कोर्ट से मांग की गई है.
पुनीता देवी ने बिहार के औरंगाबाद में तलाक देने की भी याचिका दायर की है.