नई दिल्लीः राजधानी के करोलबाग मार्केट में अजमल खान रोड को मंगलवार से मोटरेबल कर दिया गया. एक साल पहले इस बाजार को उत्तरी नगर निगम ने लाखों का बजट खर्च कर सौन्दर्यीकरण किया था और व्हीकल्स की एंट्री बंद कर दिया था. इस दौरान केवल पैदल ही बाजार में प्रवेश की इजाजत थी.
मार्केट एशोसियेशन के अनुरोध पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने फीता काटते हुए फिर से बाजार में वाहनों की एंट्री शुरू कर दी. वहीं मार्केट के व्यापारियों की ओर से आने वाले 3 महीनों तक फ्री पार्किंग की मांग की गई है. फ्री पार्किंग की मांग पर बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि वे इस बात को निगम में रखेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि किन्हीं दूसरी परिस्थितियों में ये सौन्दर्यीकरण का काम हुआ था. वहीं अब लॉकडाउन के कारण बाजार में मंदी है, इसलिए वाहनों की एंट्री दी जा रही है. इस दौरान मार्केट की ओर से हैंड सैनिटाइजर व मास्क की भी बांटे. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा गया.