नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की नवनिर्वाचित महापौर सुनीता दयाल ने शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में महापौर के रूप में शपथ ली है. मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने सुनीता दयाल को शपथ दिलाई, जिसके बाद महापौर ने नवनिर्वाचित 100 पार्षदों को शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सुनता दयाल ने कहा जिन लोगों ने शुरू से आखरी तक मुझे यहां तक पहुंचाने में सपोर्ट किया है आज उनका मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं. जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है ऐसे में बेहतर से बेहतर काम जनता के हित में करूंगी. सुनीता दयाल ने कहा कि मानसून करीब है. ऐसे में सबसे पहली प्राथमिकता शहर के नालों की सफाई कराना रहेगी, जिससे कि मानसून में किसी प्रकार का सड़कों पर कोई जलभराव उत्पन्न ना हो सके.
सुनीता दयाल ने कहा कि उन तमाम कार्यों को प्राथमिकता पर कराया जाएगा, जोकि सीधे तौर पर महानगर की जनता से जुड़े हुए हैं. हमारा फोकस रहेगा की ग्राउंड पर जाकर महानगर के लोगों की समस्याओं को सुने और समझे, जिससे कि समस्याओं का जल्द समाधान हो सके. पार्षदों से रिपोर्ट मांगी जाएगी कौन-कौन से ऐसे उनके क्षेत्र में कार्य हैं, जहां प्राथमिकता पर विकास कार्य कराना बेहद जरूरी है. ऐसे तमाम कार्यो को जल्द पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में बारिश से खोखे में उतरा करंट, दो लोगों की मौत
शपथ ग्रहण के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है की महापौर और सभी पार्षद शहर के विकास को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे. ट्रिपल इंजन सरकार में गाजियाबाद विकास की तेज गति पकड़ेगा.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में पकड़ी गई 50 लाख की नकली दवाइयां, मार्किट में उतारने की थी तैयारी