नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर जाने से दिल्ली में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर है. यमुना का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. सोमवार को इसके जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना व्यक्त की है, जिससे दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आईटीओ के पास सड़कें जलमग्न है. इस बीच इसी सड़क पर एक व्यक्ति अनोखे अंदाज में दिल्ली सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहा है. युवक कोट पैंट में पानी के बीचो-बीच खड़ा होकर हाथ में एक पोस्टर लेकर सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहा है.
बता दें, बाढ़ का पानी दिल्ली के आईटीओ, कश्मीरी गेट, यमुना बाजार जैसे इलाकों में अभी भी भरा हुआ है. वहीं आईटीओ पर भरे पानी में एक व्यक्ति ने सरकार के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. दरअसल, हाथ में एक पोस्टर लेकर पूरे सूट-बूट के साथ शख्स पानी के अंदर खड़ा है. पोस्टर में वह केजरीवाल सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहा है.
प्रदर्शनकारी शख्स ने बताया कि मैं हर रोज इस रास्ते से गुजरता हूं. पिछले दो दिनों से ऑफिस नहीं जा पा रहा हूं, क्यों यहां पर पानी भरा हुआ है. केजरीवाल सरकार हर बार पल्ला झाड़ लेती है. बाहुबली नामक शख्स ने गुस्से में कहा- मेरे साथ ऐसे बहुत सारे लोग इस रास्ते से गुजरते हैं. काफी परेशान हैं. मैं सोई हुई सरकार को जगाना चाहता हूं, ताकि वह काम अपना ढंग से करें. लेकिन सरकार हर बार पल्ला झाड़ देती है. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जिम्मेदारियां दूसरों पर डाल देती है. आज दिल्ली में यमुना की ठीक से सफाई हुई होती तो ऐसे हालात नहीं होते.
उसने कहा कि यमुना में हर साल पानी हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा जाता है, लेकिन अब केजरीवाल इसके लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनको अगर बुखार आ जाए, बिजली चली जाए, तब भी केंद्र सरकार जिम्मेदार है. लेकिन अपनी गलती वह कभी नहीं मानते हैं. वह तो अपने शीश महल में सोए हुए हैं, लेकिन इस वक्त जनता परेशान है.
![आईटीओ की डूबी सड़कें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-07-2023/del-ndl-01-vis-specialstory-ito-water-dl10018_17072023135012_1707f_1689582012_91.jpg)
ये भी पढ़ेंः Delhi Flood: भविष्य में दोबारा आई ऐसी बाढ़ तो करने होंगे ये उपाय, जानें क्या है इसके कारण
उसका कहना है कि वह हर रोज ऑफिस में ड्रेस पहन कर जाते थे. कोट, पैंट, टाई उसी ड्रेस में आज आईटीओ पर घुटनों तक भरे पानी में खड़े हुए हैं. बता दें कि यह तस्वीर राजधानी दिल्ली के आईटीओ की है. यह रास्ता निगमबोध घाट, कश्मीरी गेट, सचिवालय की तरफ जाता है. यहीं पर पुलिस मुख्यालय भी है. मुख्यालय के सामने पुल की तरफ का पूरा हिस्सा पानी में जलमग्न है. पिछले दिनों यहां पर एलजी सक्सेना और सीएम केजरीवाल सहित कई लोग निरीक्षण करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः Delhi Flood: दिल्ली में अभी भी कई सड़कें जलमग्न, बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात