नई दिल्ली: सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पुरानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन समय के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है. जामा मस्जिद इसका मुख्य केंद्र बन गया है. आज फिर पुरानी दिल्ली के लाल कुआं से जामा मस्जिद तक कैंडल मार्च निकाल कर हजारों लोगों ने इस कानून के खिलाफ अपनी नाराजगी दर्ज कराई है.
मशाल जुलूस निकाला गया
जहां एक तरफ सीएए के विरोध में लोगों ने जामा मस्जिद तक कैंडल मार्च निकाला. वहीं उसी समय तुर्कमान गेट से भी सेकड़ों लोगों ने मशाल जुलूस निकाला, जो जामा मस्जिद पहुंचा.
सीएए के विरोध में नारेबाजी
जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर हजारों महिलाओ ने केंद्र सरकार के कानून सीएए के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और सीएए को वापस लेने की मांग की. इस मौके पर कई वक्ताओं ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया.