नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के बल्लीमरान वार्ड 90 के निगम पार्षद मोहम्मद सादिक़ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि लॉकडाउन के बाद से लेकर अब तक हम अपने क्षेत्र को अनेक बार सेनिटाइज करा चुके है. लॉकडाउन के शुरू के तीन चार दिन गली क़ासिम जान का कार्यकाल बंद रहा, उसके बाद से हम रोज़ाना अपने क्षेत्र वासियों की सेवा के लिए कार्यरत है.
मोहम्मद सादिक़ ने कहा कि इस बीच हम ने अपने क्षेत्र मे निजी तौर पर कई हज़ारों परिवारों की राशन देकर मदद की है. वही जब धार्मिक स्थलों को खुलने का आदेश हुआ था तब से अब तक 60 मंदिरों और 55 मस्जिदों को सेनेटाइज किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि डेंगु मलेरिया को लेकर निगम की और कोई प्रोग्राम नही बनाया गया है. लेकिन वह खुद अपने स्तर पर लगातार लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं साथ ही फॉगिंग और दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.