ETV Bharat / state

कनॉट प्लेस का इनर सर्कल होगा नो व्हीकल ज़ोन, व्यापारियों में नाराजगी - Inner Circle of Connaught Place

29, 30 जून की शाम को कनॉट प्लेस का इनर सर्कल नो व्हीकल ज़ोन हो जाएगा. सभी व्यापारियों ने एक सुर में इस फैसले का विरोध किया है.

कनॉट प्लेस का इनर सर्कल होगा नो व्हीकल जोन
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 2:32 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 3:22 PM IST

नई दिल्ली: न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल इन दिनों कनॉट प्लेस के इनर सर्कल को नो व्हीकल ज़ोन बनाने की तैयारियों में लगा हुआ है. ये सब बिना व्यापारियों की सहमति के किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने कनॉट प्लेस के इनर सर्कल के व्यापारी वर्ग से बातचीत की और इस फैसले पर उनकी राय जानी.

नो व्हीकल जोन होने पर व्यापारियों की राय

व्यापारियों में नाराजगी
29, 30 जून की शाम को कनॉट प्लेस का इनर सर्कल नो व्हीकल ज़ोन हो जाएगा. सभी व्यापारियों ने एक सुर में इस फैसले का विरोध किया है. व्यापारियों का कहना है कि कनॉट प्लेस मार्केट राजधानी दिल्ली की सबसे सोफिस्टिकेटेड मार्केट में से एक है. यहां हर वर्ग का आम आदमी आता है और शॉपिंग करता है.

व्यापारियों ने कहा कि ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ आते है और कस्टमर सबसे पहले अपना और अपनी फैमिली का कंफर्ट देखता है. अगर गाड़ियां मार्केट में नहीं आएंगी तो ग्राहक दूसरी मार्केट में जाएगा. पहले भी एक बार योग दिवस के दिन इस तरह का कार्यक्रम किया था, उस दिन भी हमारी सेल 80% तक गिर गई थी .

इनर सर्कल के पेट्रोल पंप के मालिक ने कहा कि क्या सरकार ने हमें पेट्रोल पंप इसलिए खोलने की इजाजत दी थी कि इलाके को अब नो व्हीकल जोन बना दे. ऐसा करने से हमारा काफी नुकसान होगा. हम अपने कर्मचारियों को सैलरी कहां से देंगे.

सीपी मार्केट के अध्यक्ष की राय
इस पूरे मुद्दे पर ईटीवी की टीम ने कनॉट प्लेस मार्केट के अध्यक्ष अतुल भार्गव से भी बात की. उन्होंने बताया कि मार्केट के अंदर 15 से 20 फीट चौड़ा रास्ता चलने के लिए है और काफी अच्छा स्पेस है.

नो व्हीकल जोन होने पर आम लोगों की राय

पार्किंग की भी कोई कमी नहीं है. 35 हजार से ज्यादा गाड़ियां पार्क हो सकती हैं. उसके बावजूद इस तरह का फैसला लेना व्यापारियों को परेशान करने वाली बात है. वहीं यहां घूमने आए लोगों का भी मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला.

नई दिल्ली: न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल इन दिनों कनॉट प्लेस के इनर सर्कल को नो व्हीकल ज़ोन बनाने की तैयारियों में लगा हुआ है. ये सब बिना व्यापारियों की सहमति के किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने कनॉट प्लेस के इनर सर्कल के व्यापारी वर्ग से बातचीत की और इस फैसले पर उनकी राय जानी.

नो व्हीकल जोन होने पर व्यापारियों की राय

व्यापारियों में नाराजगी
29, 30 जून की शाम को कनॉट प्लेस का इनर सर्कल नो व्हीकल ज़ोन हो जाएगा. सभी व्यापारियों ने एक सुर में इस फैसले का विरोध किया है. व्यापारियों का कहना है कि कनॉट प्लेस मार्केट राजधानी दिल्ली की सबसे सोफिस्टिकेटेड मार्केट में से एक है. यहां हर वर्ग का आम आदमी आता है और शॉपिंग करता है.

व्यापारियों ने कहा कि ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ आते है और कस्टमर सबसे पहले अपना और अपनी फैमिली का कंफर्ट देखता है. अगर गाड़ियां मार्केट में नहीं आएंगी तो ग्राहक दूसरी मार्केट में जाएगा. पहले भी एक बार योग दिवस के दिन इस तरह का कार्यक्रम किया था, उस दिन भी हमारी सेल 80% तक गिर गई थी .

इनर सर्कल के पेट्रोल पंप के मालिक ने कहा कि क्या सरकार ने हमें पेट्रोल पंप इसलिए खोलने की इजाजत दी थी कि इलाके को अब नो व्हीकल जोन बना दे. ऐसा करने से हमारा काफी नुकसान होगा. हम अपने कर्मचारियों को सैलरी कहां से देंगे.

सीपी मार्केट के अध्यक्ष की राय
इस पूरे मुद्दे पर ईटीवी की टीम ने कनॉट प्लेस मार्केट के अध्यक्ष अतुल भार्गव से भी बात की. उन्होंने बताया कि मार्केट के अंदर 15 से 20 फीट चौड़ा रास्ता चलने के लिए है और काफी अच्छा स्पेस है.

नो व्हीकल जोन होने पर आम लोगों की राय

पार्किंग की भी कोई कमी नहीं है. 35 हजार से ज्यादा गाड़ियां पार्क हो सकती हैं. उसके बावजूद इस तरह का फैसला लेना व्यापारियों को परेशान करने वाली बात है. वहीं यहां घूमने आए लोगों का भी मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला.

Intro:कनॉट प्लेस नई दिल्ली

29, 30 जून की शाम को कनॉट प्लेस का इनर सर्कल हो जाएगा नो व्हीकल जोन, व्यापारी वर्ग की मर्जी के खिलाफ किया जा रहा है इनर सर्कल को नो व्हीकल जोन में तब्दील, लोगों से मिल रहे हैं इसके मिले-जुले एक्शन किसी ने कहा अच्छा तो किसी ने कहा नॉट गुड


Body:कनॉट प्लेस के इनर सर्किल को व्यापारियों की सहमति के बिना किया जाएगा
न्यू दिल्ली मुंसिपल काउंसिल इन दिनों कनॉट प्लेस के इनर सर्कल को नो व्हीकल जोन बनाने की तैयारियों में लगा हुआ है और यह सब वह बिना व्यापारियों की सहमति के कर रहा है ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने कनॉट प्लेस के इनर सर्कल के व्यापारी वर्ग से बातचीत की और जाना इस फैसले के बारे में, सभी व्यापारियों ने एक सुर में इस फैसले का विरोध करा व्यापारियों ने कहा कि कनॉट प्लेस मार्केट राजधानी दिल्ली की सबसे सोफिस्टिकेटेड मार्केट में से एक है यहां हर वर्ग का आम आदमी आता है और शॉपिंग करता है ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ आते है और कस्टमर सबसे पहले अपना और अपनी फैमिली का कंफर्ट देखता है अगर गाड़ियां मार्केट में आएंगी नहीं तो ग्राहक दूसरी मार्केट में जाएगा हमारे पास नहीं आएगा पहले भी एक बार इन लोगों ने योग दिवस के दिन इस तरह का कार्यक्रम किया था उस दिन भी हमारी से 80% तक गिर गई थी और अभी फिर करने जा रहे हैं यह लोग अपने स्वार्थ के लिए इस तरह के डिसिशन ले रहे हैं इससे कुछ नहीं बस एक आम दुकानदार का धंधा खत्म हो जाएगा

इनर सर्कल के पेट्रोल पंप के मालिक बोले सरकार ने हमें पेट्रोल पंप इसलिए खुल कर दिया अगर आप उसे नो व्हीकल जोन मना लेंगे तो इसको हमारा नुकसान हो जाएगा हम अपने कर्मचारियों को सैलरी कहां से देंगे , इस पूरे मुद्दे पर ईटीवी की टीम ने कनॉट प्लेस मार्केट के अध्यक्ष अतुल भार्गव से भी बात की उन्होंने बताया कि मार्केट के अंदर 15 से 20 फीट चौड़ा रास्ता चलने के लिए हौ और काफी अच्छा स्पेस है पार्किंग की भी कोई कमी नहीं है 3500 हजार से ज्यादा गाड़ियां पार्क हो सकती हैं उसके बावजूद इस तरह का डिसीजन लेना व्यापारियों को परेशान करने वाली बात है।


Conclusion:कुल मिलाकर देखा जाए तो 29 और 30 जून को जो न्यू दिल्ली मुंसिपल काउंसिल की तरफ से कनॉट प्लेस में इनर सर्कल पर नो व्हीकल जोन का प्रयोग होने वाला है उसे लेकर व्यापारी वर्ग में विरोध है व्यापारी वर्ग के सभी व्यापारी चाहते हैं कि इनर सर्किल को नो व्हीकल जोन ना किया जाए , वह भी तब जब सबसे ज्यादा लोग शॉपिंग के लिए कनॉट प्लेस आते हैं यानी कि शनिवार और इतवार की शाम को , नो व्हीकल जोन पर लोगो की तरफ से भी मिलाजुला रिएक्शन देखने को मिला लोगों का कहना है कि सीनियर सिटीजंस के लिए कोई ना कोई फैसिलिटी जरूर होनी चाहिए क्योंकि जो लोग ऐसे में मेट्रो से आएंगे वह किस तरह से इनर सर्किल में ट्रैवल करेंगे जबकि इनर सर्कल का डायामीटर जो है लगभग 2 किलोमीटर के आसपास है तो ऐसे में किसी भी सीनियर सिटीजन के लिए चलना बेहद मुश्किल है ऐसे में आप अपने परिवार के साथ ट्रेवल नहीं कर सकते, क्योंकि हर कोई अपने परिवार का कंफर्ट सबसे पहले देखता है ।
Last Updated : Jun 26, 2019, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.