ETV Bharat / state

Namo Bharat filling only 15 percent seats: मात्र 15 प्रतिशत ही भर रही नमो भारत की सीटें, मार्च तक मेरठ साउथ तक दौड़ेगी - हर दिन नमो भारत की यात्रा की है

Namo Bharat filling only 15 percent seats :नमो भारत ट्रेन की एक हफ्ते के भीतर औसतन 6800 यात्रियों ने हर दिन नमो भारत की यात्रा की है. नमो भारत की एक ट्रिप के दौरान औसतन 60 यात्रियों ने यात्रा की है. एक ट्रिप के दौरान नमो भारत की सीटिंग कैपेसिटी की तुलना में तकरीबन 15 प्रतिशत लोग यात्रा कर रहे हैं.

Namo Bharat seats are filling only 15 percent
15 प्रतिशत ही भर रही नमो भारत की सीटें
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 31, 2023, 3:40 PM IST

नई दिल्ली : आंकड़ों की माने तो एक हफ्ते के भीतर औसतन 6800 यात्रियों ने हर दिन नमो भारत की यात्रा की है. नमो भारत की एक ट्रिप के दौरान औसतन 60 यात्रियों ने यात्रा की है. एक ट्रिप के दौरान नमो भारत की सीटिंग कैपेसिटी की तुलना में तकरीबन 15 प्रतिशत लोग यात्रा कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2023 को देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत की सौगात देशवासियों को दी थी. नमो भारत का संचालन आम लोगों के लिए 21 अक्टूबर 2023 से शुरू हुआ. फिलहाल साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से दुहाई डिपो आरआरटीएस स्टेशन तक रैपिड रेल का संचालन हो रहा है. इसे प्रायोरिटी सेक्शन नाम दिया गया है. इस सेक्शन पर कुल पांच स्टेशन है. साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधार, दुहाई और दुहाई डिपो. वर्तमान में 17 किलोमीटर के सेक्शन पर रैपिड रेल का फर्राटा भर रही है.

17 घंटे नमो भारत का संचालनः गाजियाबाद में नमो भारत की शुरुआत होने के बाद केवल गाजियाबाद की ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लोग भी यात्रा करने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी नमो भारत में राइडरशिप काफी कम है. एनसीईआरटी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स के मुताबिक नमो भारत ट्रेन में कुल 6 कोच है. जिसमें 407 यात्री एक बार में बैठकर यात्रा कर सकते हैं. जबकि, एक बार में बैठकर और खड़े होकर कुल 1400 यात्री यात्रा कर सकते हैं. हर 15 मिनट में नमो भारत की सेवा है. सुबह 6 बजे से रात 11 तक कुल 17 घंटे नमो भारत का संचालन होता है. आना जाना जोड़कर औसतन रैपिड रेल 120 ट्रीप्स एक दिन में करती है.

मार्च तक मेरठ साउथ तक चलेगी नमो भारतः एनसीईआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है. मेरठ साउथ तक नमो भारत का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या काफी बढ़ेगी. मार्च 2024 तक मेरठ साउथ तक नमो भारत का संचालन शुरू हो जाएगा. मेरठ साउथ तक के कॉरिडोर पर तेजी के साथ काम चल रहा है.

माना जा रहा है कि अगले साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं. ऐसे में अगर मार्च में देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत का संचालन मेरठ साउथ तक शुरू होता है तो जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद रैपिड रेल स्टेशन से दुहाई डिपो रैपिड रेलवे स्टेशन तक नमो भारत की यात्रा की थी ठीक उसी प्रकार प्रधानमंत्री मेरठ साउथ स्टेशन तक रैपिड रेल में यात्रा कर सकते हैं.

तारीखयात्रियों की संख्या
21 अक्टूबर 202310,200
22 अक्टूबर 202310,300
23 अक्टूबर 20236300
24 अक्टूबर 20238600
25 अक्टूबर 20234000
27 अक्टूबर 20233500
कुल यात्री47500

ये भी पढ़ें :Namo Bharat Rail: नमो भारत में मिलेगी दिल्ली मेट्रो से अधिक सुविधा, जानिए कैसे एक-दूसरे से अलग हैं दोनों ट्रेन

ये भी पढ़ें :Rapid Rail: एनसीआरटीसी के एमडी ने कहा- लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए एनसीआरटीसी कर रही ऑटो और डीटीसी बस की व्यवस्था

नई दिल्ली : आंकड़ों की माने तो एक हफ्ते के भीतर औसतन 6800 यात्रियों ने हर दिन नमो भारत की यात्रा की है. नमो भारत की एक ट्रिप के दौरान औसतन 60 यात्रियों ने यात्रा की है. एक ट्रिप के दौरान नमो भारत की सीटिंग कैपेसिटी की तुलना में तकरीबन 15 प्रतिशत लोग यात्रा कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2023 को देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत की सौगात देशवासियों को दी थी. नमो भारत का संचालन आम लोगों के लिए 21 अक्टूबर 2023 से शुरू हुआ. फिलहाल साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से दुहाई डिपो आरआरटीएस स्टेशन तक रैपिड रेल का संचालन हो रहा है. इसे प्रायोरिटी सेक्शन नाम दिया गया है. इस सेक्शन पर कुल पांच स्टेशन है. साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधार, दुहाई और दुहाई डिपो. वर्तमान में 17 किलोमीटर के सेक्शन पर रैपिड रेल का फर्राटा भर रही है.

17 घंटे नमो भारत का संचालनः गाजियाबाद में नमो भारत की शुरुआत होने के बाद केवल गाजियाबाद की ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लोग भी यात्रा करने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी नमो भारत में राइडरशिप काफी कम है. एनसीईआरटी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स के मुताबिक नमो भारत ट्रेन में कुल 6 कोच है. जिसमें 407 यात्री एक बार में बैठकर यात्रा कर सकते हैं. जबकि, एक बार में बैठकर और खड़े होकर कुल 1400 यात्री यात्रा कर सकते हैं. हर 15 मिनट में नमो भारत की सेवा है. सुबह 6 बजे से रात 11 तक कुल 17 घंटे नमो भारत का संचालन होता है. आना जाना जोड़कर औसतन रैपिड रेल 120 ट्रीप्स एक दिन में करती है.

मार्च तक मेरठ साउथ तक चलेगी नमो भारतः एनसीईआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है. मेरठ साउथ तक नमो भारत का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या काफी बढ़ेगी. मार्च 2024 तक मेरठ साउथ तक नमो भारत का संचालन शुरू हो जाएगा. मेरठ साउथ तक के कॉरिडोर पर तेजी के साथ काम चल रहा है.

माना जा रहा है कि अगले साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं. ऐसे में अगर मार्च में देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत का संचालन मेरठ साउथ तक शुरू होता है तो जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद रैपिड रेल स्टेशन से दुहाई डिपो रैपिड रेलवे स्टेशन तक नमो भारत की यात्रा की थी ठीक उसी प्रकार प्रधानमंत्री मेरठ साउथ स्टेशन तक रैपिड रेल में यात्रा कर सकते हैं.

तारीखयात्रियों की संख्या
21 अक्टूबर 202310,200
22 अक्टूबर 202310,300
23 अक्टूबर 20236300
24 अक्टूबर 20238600
25 अक्टूबर 20234000
27 अक्टूबर 20233500
कुल यात्री47500

ये भी पढ़ें :Namo Bharat Rail: नमो भारत में मिलेगी दिल्ली मेट्रो से अधिक सुविधा, जानिए कैसे एक-दूसरे से अलग हैं दोनों ट्रेन

ये भी पढ़ें :Rapid Rail: एनसीआरटीसी के एमडी ने कहा- लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए एनसीआरटीसी कर रही ऑटो और डीटीसी बस की व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.