नई दिल्लीः बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने चार लोगो पर गोली चलाने के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा है. 4 दिसंबर को बाबा हरिदास नगर के रघुवीर एन्क्लेव में चार लोगों पर फायरिंग की गई थी. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा बरामद हुआ.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार 4 दिसंबर की रात को रघुवीर एन्क्लेव इलाके से पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता लगा कि चार लोगों को गोली लगी है. जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है और सभी घायलों को राव तुला राम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जहां से नाबालिग को सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था.
इसके बाद बाबा हरिदास नगर थाना में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देख-रेख में सब इंस्पेक्टर नरेश, हेड कॉन्स्टेबल दीपक और प्रीतम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर फायरिंग के आरोप में नाबालिग को धर दबोचा. नाबालिक के पास से देसी कट्टा भी बरामद किया गया.
आपसी बहस के कारण किया 4 लोगों को घायल
पूछताछ में पता लगा कि पकड़े गए नाबालिग का पिता नजफगढ़ थाने का घोषित बैड कैरेक्टर है और इस समय तड़ीपार चल रहा है. नाबालिग ने बताया कि उसके और अंकित के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद उसने अंकित को सबक सिखाने का फैसला किया.
दोस्त के साथ मिलकर दिया वारदात की अंजाम
वह अपने दोस्त मोनू के साथ अंकित के घर गया और अंकित पर गोली चलाई, परंतु अंकित किसी तरह बच निकला. इसके बाद उसने दोबारा गोली चलाई और गोलियों के छर्रे वहां खड़े चार लोगों को लग गए, जिसके बाद वह वहां से फरार हो गया. अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.