नई दिल्ली/गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने आंदोलन से अलग होने का फैसला लिया है. किसान नेता वीएम सिंह ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन किसान आंदोलन से खुद को अलग कर रहा है.
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह के एलान के बाद गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन स्थल पर बने वीएम सिंह के कार्यालय पर किसानों ने नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी तब तक दिल्ली से गांवों के लिए घर वापसी भी नहीं होगी.
इस दौरान गाज़ीपुर बॉर्डर से किसान आंदोलन कमेटी के प्रवक्ता/सदस्य जगतार सिंह बाजवा ने कहा
किसान आंदोलन में बहुत पहले ही बाहर हो चुके थे वीएम सिंह. वीएम सिंह के अलग होने से आंदोलन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. किसान बिरादरी जागरूक है. शांतिपूर्वक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन विरोधी गतिविधियों के चलते संयुक्त किसान मोर्चा से पहले ही निकाले जा चुके थे वीएम सिंह. गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कमेटी एकजुट है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली उपद्रव: 5 घंटे तक बस में फंसे रहे बच्चे, कहा घर वालों को हो रही थी चिंता
बता दें, कि वीएम सिंह ने आज गाजीपुर बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलन से अलग होने का एलान करते हुए कहा था कि वह उन लोगों के साथ बैठकर आंदोलन नहीं चला सकते जिनकी दिशा अलग हो.