ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई करने वाले जज अमिताभ रावत का हुआ ट्रांसफर, अब ये संभालेंगे कमान - राऊज एवेन्यू कोर्ट

Karkardooma court judge Amitabh Rawat: कड़कड़डूमा कोर्ट के जज अमिताभ रावत को राउज एवेन्यू कोर्ट में बतौर सीबीआई जज नियुक्त कर दिया गया है. वह दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई कर रहे थे.

karkardooma court judge amitabh rawat tranferred
karkardooma court judge amitabh rawat tranferred
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 16, 2023, 11:33 AM IST

नई दिल्ली: फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई कर रहे अमिताभ रावत का ट्रांसफर कर दिया गया है. कड़कड़डूमा कोर्ट के जज अमिताभ रावत को अब बतौर सीबीआई जज राउज एवेन्यू कोर्ट भेजा गया है. वहीं राऊज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई जज के रूप में नियुक्त समीर बाजपेई का ट्रांसफर कड़कड़डूमा कोर्ट में दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई करने के लिए कर दिया गया है.

दरअसल, अमिताभ रावत कड़कड़डूमा कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज थे, दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई के लिए उनकी कोर्ट को अधिकृत किया गया था. अमिताभ रावत ने हाल ही में दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी ताहिर हुसैन के मामले में ईडी की ओर से किसी के पेश नहीं होने पर आपत्ति जताई थी. साथ ही ईडी के स्पेशल डायरेक्टर को तलब भी किया था.

यह भी पढ़ें-महिला आरक्षण कानून को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले लागू करने की मांग पर सुनवाई से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार

इसके बाद दिल्ली हिंसा मामले से संबंधित ईडी के सभी अधिकारी और वकीलों ने कोर्ट में पेश होकर यह भरोसा दिया था कि आगे मामले की पैरवी में कोई कोताही नहीं होगी. इसी मामले में पूर्व जज अमिताभ रावत ने ताहिर हुसैन को फरीदाबाद में एक प्लॉट खरीदने के लिए अपनी पत्नी के पक्ष में जनरल पावर ऑफ अटार्नी पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी थी. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा के 87 जजों का ट्रांसफर किया गया है, जिसमें अमिताभ रावत भी शामिल हैं. साथ ही दिल्ली न्यायिक सेवा के 120 न्यायिक अधिकारियों के भी ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें-मनी लॉड्रिंग मामले के सह आरोपी सचिन नारायण को विदेश जाने की अनुमति मिली

नई दिल्ली: फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई कर रहे अमिताभ रावत का ट्रांसफर कर दिया गया है. कड़कड़डूमा कोर्ट के जज अमिताभ रावत को अब बतौर सीबीआई जज राउज एवेन्यू कोर्ट भेजा गया है. वहीं राऊज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई जज के रूप में नियुक्त समीर बाजपेई का ट्रांसफर कड़कड़डूमा कोर्ट में दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई करने के लिए कर दिया गया है.

दरअसल, अमिताभ रावत कड़कड़डूमा कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज थे, दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई के लिए उनकी कोर्ट को अधिकृत किया गया था. अमिताभ रावत ने हाल ही में दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी ताहिर हुसैन के मामले में ईडी की ओर से किसी के पेश नहीं होने पर आपत्ति जताई थी. साथ ही ईडी के स्पेशल डायरेक्टर को तलब भी किया था.

यह भी पढ़ें-महिला आरक्षण कानून को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले लागू करने की मांग पर सुनवाई से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार

इसके बाद दिल्ली हिंसा मामले से संबंधित ईडी के सभी अधिकारी और वकीलों ने कोर्ट में पेश होकर यह भरोसा दिया था कि आगे मामले की पैरवी में कोई कोताही नहीं होगी. इसी मामले में पूर्व जज अमिताभ रावत ने ताहिर हुसैन को फरीदाबाद में एक प्लॉट खरीदने के लिए अपनी पत्नी के पक्ष में जनरल पावर ऑफ अटार्नी पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी थी. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा के 87 जजों का ट्रांसफर किया गया है, जिसमें अमिताभ रावत भी शामिल हैं. साथ ही दिल्ली न्यायिक सेवा के 120 न्यायिक अधिकारियों के भी ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें-मनी लॉड्रिंग मामले के सह आरोपी सचिन नारायण को विदेश जाने की अनुमति मिली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.