ETV Bharat / state

दिल्ली: 'हमारी आवाज सहायता एजुकेशन ट्रस्ट' ने बांटे गरीबों को कम्बल

एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली नए साल के जश्न में डूबी हुई थी, वहीं दूसरी और 'हमारी आवाज सहायता एजुकेशन ट्रस्ट' गरीब लोगों को कम्बल बांट कर उनकी सहायता कर रही थी.

hamari aawaz education trust distributed blankets to poor people in delhi
गरीब लोगों को बांटे कम्बल
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 12:58 PM IST

नई दिल्ली: नए साल के मौके पर 'हमारी आवाज सहायता एजुकेशन ट्रस्ट' ( NGO ) ने गरीब लोगों को कम्बल बांटे. जो लोग फुटपाथ या रिक्शे पर सोए हुए थे, उन्हें कम्बल बांटा गया. कम्बल बाटने का काम रात 11 बजे से सुबह 2 बजे तक चला.

गरीब लोगों को बांटे कम्बल

कम्बल बांटते वक्त ट्रस्ट के अध्यक्ष ने लोगों को नए साल की मुबारकबाद भी दी.

'कम्बल बांट कर गरीब लोगों की सहायता की'
मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद सादिक ने कहा कि इस समय दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसे देखते हुए हमारी ट्रस्ट ने एक मीटिंग की और जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटने का निर्णय लिया कि जब दिल्ली नए साल के जश्न में डूबी होती उस वक्त हम कम्बल बाटेंगे. हम ने दिल्ली गेट, बाड़े, लाल किला, पुरानी दिल्ली, इन्द्र लोक, सेहज़ादा बाग, जामा मस्जिद, नई दिल्ली और कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन पर जाकर गरीब लोगों को कम्बल दिया.

नई दिल्ली: नए साल के मौके पर 'हमारी आवाज सहायता एजुकेशन ट्रस्ट' ( NGO ) ने गरीब लोगों को कम्बल बांटे. जो लोग फुटपाथ या रिक्शे पर सोए हुए थे, उन्हें कम्बल बांटा गया. कम्बल बाटने का काम रात 11 बजे से सुबह 2 बजे तक चला.

गरीब लोगों को बांटे कम्बल

कम्बल बांटते वक्त ट्रस्ट के अध्यक्ष ने लोगों को नए साल की मुबारकबाद भी दी.

'कम्बल बांट कर गरीब लोगों की सहायता की'
मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद सादिक ने कहा कि इस समय दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसे देखते हुए हमारी ट्रस्ट ने एक मीटिंग की और जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटने का निर्णय लिया कि जब दिल्ली नए साल के जश्न में डूबी होती उस वक्त हम कम्बल बाटेंगे. हम ने दिल्ली गेट, बाड़े, लाल किला, पुरानी दिल्ली, इन्द्र लोक, सेहज़ादा बाग, जामा मस्जिद, नई दिल्ली और कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन पर जाकर गरीब लोगों को कम्बल दिया.

Intro:
लोगों ने दी दुवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने लोगों से कहा कि नई साल की बहुत बहुत मुबारक बादBody:जहाँ नया साल की तैयारी में जुटी वही हमारी अवाज सहायता एजुकेशन ट्रस्ट ने मीटिंग करके गरीब लोगों को कम्बल बाटने की तैयारी की

नई दिल्ली : पूरी देश में नया साल के जश्न में डुबा रहा वही देखा गया कि हमारी अवाज सहायता एजुकेशन ट्रस्ट ( NGO ) ने गरीबों लोगों को नया साल में कम्बल बाटे गये बताया जारहा है कि सैकड़ो लोगों बाटे गए रात्रि 11 बजे से बाटना चालू किया 2 बजे तक बाटते रहे जब मालूम किया गया तो कहना हुवा की लोगों को रोड पर धुंडने में टाइम लगा लोग जियादा तर रेन बसेरा में चले गए लोग अभी भी फुट फाट पर सोने को मजबूर है कियु की यह लोग रिक्शा चालक है रात होते ही रिक्शे पर ही सो जाते है

लोगों ने दी दुवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने लोगों से कहा कि नई साल की बहुत बहुत मुबारक बाद


में पहले देश वाशी को नई साल की मुबारकबाद देता हूं
इस समय दिल्ली में कड़ाके की ठंड को देखते हुए हमारी ट्रस्ट ने एक मीटिंग की उसके बाद हम ट्रस्ट ने नया साल के मौके पर लोगों को कम्बल बाटने का फ़ैसला लिया गया की पूरी दिल्ली नाय साल के जश्न में डूबे हुए होगी और हमारी ट्रस्ट कम्बल बटेगी हम ने दिल्ली गेट,बाड़े, लाल किला, पुरानी दिल्ली ,इन्द्र लोक,सेहज़ादा बाग, जामा मस्जिद, नई दिल्ली,कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन सभी जगहा पर हमारी ट्रस्ट ने गरीब लोगों को कम्बल दिया
और हम चाहते है कि भाई चारा इसी तरह बना रहे हम लोगों ने जब देखा कि लोग मजदूरी करते है और लोग फुट फाट व रिक्शा पर सोते है सेकड़ो लोगो को कम्बल बाटे गए और हमारी ट्रस्ट हर साल यह प्रोग्राम करेगी


मोहम्मद सादिक
अध्यक्ष
हमारी आवाज सहायता एजेकुश ट्रस्टConclusion:और हम चाहते है कि भाई चारा इसी तरह बना रहे हम लोगों ने जब देखा कि लोग मजदूरी करते है और लोग फुट फाट व रिक्शा पर सोते है सेकड़ो लोगो को कम्बल बाटे गए और हमारी ट्रस्ट हर साल यह प्रोग्राम करेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.