ETV Bharat / state

G-20: अंतरराष्ट्रीय खाद्य महोत्सव का आयोजन, कई देशों के लजीज व्यंजन का लुत्फ लेने पहुंचे लोग - G 20 International Food Festival organized

एनडीएमसी की तरफ से तालकटोरा स्टेडियम में "टेस्ट द वर्ल्ड" के विषय पर G-20 अंतरराष्ट्रीय खाद्य महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें चीन, तुर्की, जापान और मैक्सिको ने अपने राष्ट्रीय व्यंजनों के साथ भाग लिया. इस फूड फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष की थीम पर कृषि मंत्रालय ने इस फूड फेस्टिवल में अपने स्टॉल लगाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 6:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली वाले खाने पीने के बहुत शौकीन है और जब कहीं फूड फेस्टिवल लगता है तो दिल्ली वाले बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं .कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भी देखने को मिला. रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से यहां पर काफी लोग सिर्फ देशी नहीं, बल्कि विदेशी लजीज व्यंजनों का स्वाद लेते दिखे. हालांकि, विदेशी स्टॉल पर लोग देशी व्यंजन का स्वाद लेते दिखे. दरअसल, भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है और इसी के तहत इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कई अन्य आयोजन किए जाएंगे. इसी क्रम में एनडीएमसी की ओर से तालकटोरा स्टेडियम में "टेस्ट द वर्ल्ड" के विषय पर G-20 अंतरराष्ट्रीय खाद्य महोत्सव का आयोजन किया गया.

फेस्टिवल में इन विदेशी देशों ने भाग लियाः तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित फूड फेस्टिवल में चीन, तुर्की, जापान और मैक्सिको ने अपने राष्ट्रीय व्यंजनों के साथ भाग लिया. इसके अलावा भारत के 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों जैसे गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, दिल्ली, बिहार, पंजाब, कश्मीर, यूपी, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, मणिपुर और मेघालय के सिग्नेचर व्यंजन का स्वाद लोगों ने किया.

महोत्सव में कई लजीज व्यंजन के स्टॉल लगाए गए थे.
महोत्सव में कई लजीज व्यंजन के स्टॉल लगाए गए थे.

फेस्टिवल आयोजित करने के पीछे मकसदः एनडीएमसी अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा जी 20 कार्यक्रमों में लोगों की सक्रिय भागीदारी के आह्वान के अनुसार एनडीएमसी ने इस फूड महोत्सव का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मोटे के साथ-साथ जी 20 सहयोग, जन भागीदारी की भावना को बढ़ावा देने के लिए किया गया. उन्होंने बताया कि इस फूड फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष की थीम पर कृषि मंत्रालय ने इस फूड फेस्टिवल में अपने स्टॉल लगाए हैं.

कई स्टॉल पर लंबी-लंबी कतारें देखी गई.
कई स्टॉल पर लंबी-लंबी कतारें देखी गई.

ये भी पढ़ेंः मदनी के बयान पर बोले यति नरसिंहानंद- आतंकवादियों की केस लड़ने वाली संस्था है जमीयत उलेमा ए हिंद

तिहाड़ बेकिंग स्कूल के तहत दिल्ली जेल विभाग ने भी भाग लिया है. फूड फेस्टिवल में आम जनता ने अपनी सक्रिय भागीदारी के साथ बहुत गर्मजोशी से भाग लेकर अपनी सुखद प्रतिक्रिया दी और इस फूड फेस्टिवल को सफलतापूर्वक चलाने में योगदान दिया. फूड फेस्टिवल में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह पहुंचे. उन्होंने बताया कि फूड फेस्टिवल में लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली चुनाव आयोग ने भी स्टॉल लगाया है.

ये भी पढ़ेंः Protest against PM Modi & Adani: आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, गुजरात और राजस्थान में भी AAP लामबंद

नई दिल्ली: दिल्ली वाले खाने पीने के बहुत शौकीन है और जब कहीं फूड फेस्टिवल लगता है तो दिल्ली वाले बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं .कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भी देखने को मिला. रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से यहां पर काफी लोग सिर्फ देशी नहीं, बल्कि विदेशी लजीज व्यंजनों का स्वाद लेते दिखे. हालांकि, विदेशी स्टॉल पर लोग देशी व्यंजन का स्वाद लेते दिखे. दरअसल, भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है और इसी के तहत इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कई अन्य आयोजन किए जाएंगे. इसी क्रम में एनडीएमसी की ओर से तालकटोरा स्टेडियम में "टेस्ट द वर्ल्ड" के विषय पर G-20 अंतरराष्ट्रीय खाद्य महोत्सव का आयोजन किया गया.

फेस्टिवल में इन विदेशी देशों ने भाग लियाः तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित फूड फेस्टिवल में चीन, तुर्की, जापान और मैक्सिको ने अपने राष्ट्रीय व्यंजनों के साथ भाग लिया. इसके अलावा भारत के 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों जैसे गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, दिल्ली, बिहार, पंजाब, कश्मीर, यूपी, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, मणिपुर और मेघालय के सिग्नेचर व्यंजन का स्वाद लोगों ने किया.

महोत्सव में कई लजीज व्यंजन के स्टॉल लगाए गए थे.
महोत्सव में कई लजीज व्यंजन के स्टॉल लगाए गए थे.

फेस्टिवल आयोजित करने के पीछे मकसदः एनडीएमसी अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा जी 20 कार्यक्रमों में लोगों की सक्रिय भागीदारी के आह्वान के अनुसार एनडीएमसी ने इस फूड महोत्सव का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मोटे के साथ-साथ जी 20 सहयोग, जन भागीदारी की भावना को बढ़ावा देने के लिए किया गया. उन्होंने बताया कि इस फूड फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष की थीम पर कृषि मंत्रालय ने इस फूड फेस्टिवल में अपने स्टॉल लगाए हैं.

कई स्टॉल पर लंबी-लंबी कतारें देखी गई.
कई स्टॉल पर लंबी-लंबी कतारें देखी गई.

ये भी पढ़ेंः मदनी के बयान पर बोले यति नरसिंहानंद- आतंकवादियों की केस लड़ने वाली संस्था है जमीयत उलेमा ए हिंद

तिहाड़ बेकिंग स्कूल के तहत दिल्ली जेल विभाग ने भी भाग लिया है. फूड फेस्टिवल में आम जनता ने अपनी सक्रिय भागीदारी के साथ बहुत गर्मजोशी से भाग लेकर अपनी सुखद प्रतिक्रिया दी और इस फूड फेस्टिवल को सफलतापूर्वक चलाने में योगदान दिया. फूड फेस्टिवल में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह पहुंचे. उन्होंने बताया कि फूड फेस्टिवल में लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली चुनाव आयोग ने भी स्टॉल लगाया है.

ये भी पढ़ेंः Protest against PM Modi & Adani: आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, गुजरात और राजस्थान में भी AAP लामबंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.