ETV Bharat / state

होली पर खाद्य विभाग की छापेमारी: नकली मावा कराया नष्ट, टीम को देख भाग गया दुकानदार

गाजियाबाद में होली के त्यौहार को देखते हुए फूड विभाग की टीम खाने-पीने की चीजों में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है. शुक्रवार को फूड विभाग की टीम ने कई इलाकों में छापा मार कर 50 किलो नकली मावा बरामद कर उसे नष्ट किया.

D
D
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 8:21 PM IST

मामले की जानकारी देते खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद में फूड विभाग पूरी तरह से सक्रिय है. फूड विभाग ने शुक्रवार सुबह तड़के कई इलाकों में छापेमारी की. सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार के मुताबिक घंटाघर इलाके की मावा मंडी में आस पड़ोस के जिलों से मावे की गाड़ियां आती हैं. इसमें मावे की कई शिकायतें विभाग को प्राप्त हुई थी. सूचना के आधार पर फूड विभाग ने घंटाघर क्षेत्र के इलाके में छापेमारी की.

फूड विभाग ने मेरठ की ओर से आती हुई गाड़ियों को रोका और उनमें से मावे के सैंपल लिए गए. मावे की दुकानों से भी सैंपल इखट्टा किए गए. एक दुकान में मावा संदिग्ध पाया गया, जिसे तुरंत नष्ट कराया गया. फूड विभाग की छापेमारी के दौरान एक दुकान मालिक दुकान को बंद कर वहां से भाग निकला. उस दुकान को सील कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

50 किलो मावा किया गया नष्ट: फूड विभाग की टीम ने तकरीबन 50 किलो मावा नष्ट किया है. बीते 4 दिनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से फूड विभाग की टीम ने 50 से अधिक सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं. फूड विभाग की छापेमारी से मिलावटी और नकली खाद्य सामग्री बेचने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. होली को मद्देनजर रखते हुए पांच टीमों बनाई गई है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में टीमें छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही शिकायतों और सूचनाओं के आधार पर भी टीमों को विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. इस विशेष अभियान की शुरुआत एक मार्च से हुई है.

खाद्य विभाग का कहना है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लिए गए नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं आगे भी नमूने इकट्ठे करने की प्रक्रिया जारी रहेगी. यदि जांच रिपोर्ट में नमूने फेल होते हैं, तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

कैसे करें मिलावटखोरी की शिकायत:- अगर किसी व्यक्ति को गाजियाबाद में किसी दुकान पर मिलावटी खाद्य सामग्री मिलती है तो मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को इस नंबर 9454468398 पर कॉल करके सूचना या शिकायत दी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: INA स्थित बनी झुग्गियों के तोड़ने पहुंचा DDA का बुलडोजर, स्थानीय लोगों ने किया विरोध

मामले की जानकारी देते खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद में फूड विभाग पूरी तरह से सक्रिय है. फूड विभाग ने शुक्रवार सुबह तड़के कई इलाकों में छापेमारी की. सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार के मुताबिक घंटाघर इलाके की मावा मंडी में आस पड़ोस के जिलों से मावे की गाड़ियां आती हैं. इसमें मावे की कई शिकायतें विभाग को प्राप्त हुई थी. सूचना के आधार पर फूड विभाग ने घंटाघर क्षेत्र के इलाके में छापेमारी की.

फूड विभाग ने मेरठ की ओर से आती हुई गाड़ियों को रोका और उनमें से मावे के सैंपल लिए गए. मावे की दुकानों से भी सैंपल इखट्टा किए गए. एक दुकान में मावा संदिग्ध पाया गया, जिसे तुरंत नष्ट कराया गया. फूड विभाग की छापेमारी के दौरान एक दुकान मालिक दुकान को बंद कर वहां से भाग निकला. उस दुकान को सील कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

50 किलो मावा किया गया नष्ट: फूड विभाग की टीम ने तकरीबन 50 किलो मावा नष्ट किया है. बीते 4 दिनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से फूड विभाग की टीम ने 50 से अधिक सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं. फूड विभाग की छापेमारी से मिलावटी और नकली खाद्य सामग्री बेचने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. होली को मद्देनजर रखते हुए पांच टीमों बनाई गई है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में टीमें छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही शिकायतों और सूचनाओं के आधार पर भी टीमों को विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. इस विशेष अभियान की शुरुआत एक मार्च से हुई है.

खाद्य विभाग का कहना है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लिए गए नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं आगे भी नमूने इकट्ठे करने की प्रक्रिया जारी रहेगी. यदि जांच रिपोर्ट में नमूने फेल होते हैं, तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

कैसे करें मिलावटखोरी की शिकायत:- अगर किसी व्यक्ति को गाजियाबाद में किसी दुकान पर मिलावटी खाद्य सामग्री मिलती है तो मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को इस नंबर 9454468398 पर कॉल करके सूचना या शिकायत दी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: INA स्थित बनी झुग्गियों के तोड़ने पहुंचा DDA का बुलडोजर, स्थानीय लोगों ने किया विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.