नई दिल्ली: दिल्ली के जय विहार में रहने वाले लोगों और उससे सटे गांव के खेतों के किसानों को हर साल बारिश के मौसम में जल भराव और सीवर के पानी के बैक मारने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जहां इससे रिहायशी इलाकों के लोगों को आवागमन करने में कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है, वहीं खेतों में पानी भरने से फसल खराब हो जाती है. इसकी वजह से उन्हें हर साल नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन अब जल्दी ही जय विहार समेत गांव के किसानों को इस समस्या से निजात मिलने जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 3 लाख लोगों को सीवर की समस्या से मिलेगी राहत, इन कॉलोनियां में बिछाई जाएगी सीवर लाइन
तस्वीरें, नजफगढ-नांगलोई रोड की हैं. आप देख सकते हैं कि यहां पर करोड़ों की लागत से गहरा सीवर लाइन को डालने का काम चल रहा है. इससे जय विहार समेत आसपास के गांव के लोगों को बारिश के मौसम में जल भराव और सीवर के पानी के बैक मार कर ओवरफ्लो होने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें बारिश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है. न बच्चे स्कूल जा पाते थे, और न ही वे काम पर जा पाते थे. वहीं आसपास के गांव के किसानों को भी इससे काफी नुकसान होता था. हर साल उनके लगाए गए लाखों रुपये की फसलें बर्बाद हो जाती थीं. नजफगढ-नांगलोई रोड पर डाले जा रहे इस गहरे सीवर लाइन से उन्हें इन परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी. उनकी कॉलोनी समेत गांव का भी पानी सीवर से आसानी से निकल पायेगा और उन्हें अब हर साल होने वाले नुकसान का डर भी डर नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें: अंबेडकर नगरः दुग्गल कॉलोनी में सीवर लाइन का खस्ता हाल, कागजों में काम पूरा, जमीन पर अधूरा