नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अगले छह माह तक बिजली वितरण कंपनियों और गैस वितरण कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली हड़ताल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दरअसल, राजधानी में बिजली वितरण और गैस वितरण सेवा को अनिवार्य सेवा के रूप में अधिसूचित किया गया है. इस समय राजधानी में भयंकर गर्मी पड़ रही है. ऐसे में बिजली वितरण कंपनियों या गैस वितरण कंपनियों के कर्मचारियों की हड़ताल से पूरी व्यवस्था चरमरा जाएगी.
बताया जा रहा है कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए हड़ताल पर अगले छह माह के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर दिल्ली सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, राजधानी में अगले 6 माह तक बिजली वितरण कंपनियों बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड, डीटीएल, आईपीजीसीएल और पीपीसीएल के इंजीनियरों और बिजली कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली हड़ताल को 4 जुलाई 2023 से लेकर 3 जनवरी 2024 तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
![एलजी ने जारी किया आदेश.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-07-2023/del-ndl-01-no-strike-vis-7211677_04072023220536_0407f_1688488536_654.jpg)
अधिसूचना में कहा गया है कि इस प्रतिबंध के दायरे में नियमित कर्मचारियों के साथ-साथ आउटसोर्स और संविदा पर रखे गए कर्मचारी भी आएंगे. प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.