ETV Bharat / state

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में गर्मी और प्रदूषण पर ब्रेक, अब इस दिन होगी बारिश - Delhi Weather Update

दिल्ली एनसीआर में पिछले दो से तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश पर छोटा सा ब्रेक लगा है. मौसम विज्ञान ने अब 24 मार्च को फिर से गर्जन के साथ बारिश की आशंका जताई है.

दिल्ली-NCR में गर्मी और प्रदूषण पर ब्रेक
दिल्ली-NCR में गर्मी और प्रदूषण पर ब्रेक
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 10:29 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गर्मी और प्रदूषण पर डबल ब्रेक लगा दिया है. राजधानी में बारिश के बाद प्रदूषण में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार 21, मार्च को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस, पालम में 25.5 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 25 डिग्री सेल्सियस, रिज में 25.5 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 25 से 25.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस से 16.8 डिग्री सेल्सियस के बीच होने का अनुमान है.

दिल्‍ली में 24 को लौटेगी बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि बादल छाए रहने के बावजूद थोड़ी बहुत धूप चमकती हुई भी दिखाई देगी. वहीं मौसम विज्ञान ने 24 मार्च को फिर से गर्जन के साथ बारिश की आशंका जताई है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.

ये भी पढें: केदारनाथ के रास्ते में बनी ग्लेशियर की दीवारें, देखिए कैसे मजदूर और जानवर बना रहे रास्ता?

बता दें कि हवा की रफ्तार बढ़ने और बारिश होने के बाद दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी भारी गिरावट देखी गई है. मंगलवार को दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 70 से 90 के बीच दर्ज किया गया है. कई इलाकों में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 तक पहुंच गया. गौरतलब है कि बारिश होने से हवा में मौजूद धूल कम हो गई, जिसकी वजह से प्रदूषण कम हुआ और हवा साफ हुई.

ये भी पढें: MP: मौसम की मार से परेशान किसानों को मुआवजे का मरहम, सीएम ने की कर्ज माफी समेत राहत राशि की घोषणा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गर्मी और प्रदूषण पर डबल ब्रेक लगा दिया है. राजधानी में बारिश के बाद प्रदूषण में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार 21, मार्च को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस, पालम में 25.5 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 25 डिग्री सेल्सियस, रिज में 25.5 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 25 से 25.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस से 16.8 डिग्री सेल्सियस के बीच होने का अनुमान है.

दिल्‍ली में 24 को लौटेगी बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि बादल छाए रहने के बावजूद थोड़ी बहुत धूप चमकती हुई भी दिखाई देगी. वहीं मौसम विज्ञान ने 24 मार्च को फिर से गर्जन के साथ बारिश की आशंका जताई है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.

ये भी पढें: केदारनाथ के रास्ते में बनी ग्लेशियर की दीवारें, देखिए कैसे मजदूर और जानवर बना रहे रास्ता?

बता दें कि हवा की रफ्तार बढ़ने और बारिश होने के बाद दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी भारी गिरावट देखी गई है. मंगलवार को दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 70 से 90 के बीच दर्ज किया गया है. कई इलाकों में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 तक पहुंच गया. गौरतलब है कि बारिश होने से हवा में मौजूद धूल कम हो गई, जिसकी वजह से प्रदूषण कम हुआ और हवा साफ हुई.

ये भी पढें: MP: मौसम की मार से परेशान किसानों को मुआवजे का मरहम, सीएम ने की कर्ज माफी समेत राहत राशि की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.