ETV Bharat / state

ताबूत में दफनाने पर दिल्ली गेट कब्रिस्तान कमेटी ने लगाई पाबंदी

दिल्ली गेट कब्रिस्तान कमेटी के सदस्य मसूर सिद्दीकी ने कोविड 19 से मरने वालों को ताबूत में दफनाने को गलत बताया. उन्होंने दिल्ली गेट कब्रिस्तान में ताबूत बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात कही है.

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 5:40 PM IST

delhi gate graveyard committee bans burial in coffin
दिल्ली गेट कब्रिस्तान कमेटी

नई दिल्लीः दिल्ली गेट कब्रिस्तान कमेटी के सदस्य मसूर सिद्दीकी ने कोविड 19 से मरने वालों को ताबूत में दफनाने को गलत बताया है. वहीं उलेमाओं ने मय्यत को तौहीन से बचाने के लिए इसे सही माना है. ईटीवी भारत से बात करते हुए मसूर सिद्दीकी ने कहा कि दिल्ली गेट कब्रिस्तान में कोविड 19 से मरने वालों को दफन किया जा रहा है.

ताबूत में दफनाने पर लगाई रोक

उन्होंने कहा कि सही तरीका यह है कि 12 फिट का गहरा गड्ढा करके मुर्दे को दफन किया जाए. उन्होंने बताया कि लोग अपने मुर्दे को सही रखने के लिए ताबूत खरीदने लगे हैं. जबकि ये गलत है और ये ईसाई धर्म के मानने वालों का तरीका है.

उन्होंने कहा कि बेचने वाले ताबूत बेच रहे हैं और खरीदने वाले खरीद भी रहे हैं. जब हमें ये पता चला तो, हमने कब्रिस्तान के मुंशी और अन्य कर्मचारियों से कह दिया है कि कोई भी व्यक्ति अगर ताबूत बेचने आए तो उसकी जानकारी उन्हें दें, हम उसके खिलाफ एक्शन लेंगे.

नई दिल्लीः दिल्ली गेट कब्रिस्तान कमेटी के सदस्य मसूर सिद्दीकी ने कोविड 19 से मरने वालों को ताबूत में दफनाने को गलत बताया है. वहीं उलेमाओं ने मय्यत को तौहीन से बचाने के लिए इसे सही माना है. ईटीवी भारत से बात करते हुए मसूर सिद्दीकी ने कहा कि दिल्ली गेट कब्रिस्तान में कोविड 19 से मरने वालों को दफन किया जा रहा है.

ताबूत में दफनाने पर लगाई रोक

उन्होंने कहा कि सही तरीका यह है कि 12 फिट का गहरा गड्ढा करके मुर्दे को दफन किया जाए. उन्होंने बताया कि लोग अपने मुर्दे को सही रखने के लिए ताबूत खरीदने लगे हैं. जबकि ये गलत है और ये ईसाई धर्म के मानने वालों का तरीका है.

उन्होंने कहा कि बेचने वाले ताबूत बेच रहे हैं और खरीदने वाले खरीद भी रहे हैं. जब हमें ये पता चला तो, हमने कब्रिस्तान के मुंशी और अन्य कर्मचारियों से कह दिया है कि कोई भी व्यक्ति अगर ताबूत बेचने आए तो उसकी जानकारी उन्हें दें, हम उसके खिलाफ एक्शन लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.