ETV Bharat / bharat

वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ: एयर शो में लड़ाकू विमानों ने दिखाए हैरतअंगेज हवाई करतब - IAF AIRSHOW

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारतीय वायुसेना की ओर से आज एयर एडवेंचर शो का आयोजन किया गया.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

Air Force  airshow
वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ पर हेलीकॉप्टरों ने हवाई करतब दिखाए (ANI VIDEO)

चेन्नई: भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चेन्नई के मरीना बीच पर आज एयर एडवेंचर शो का आयोजन किया गया. इस एयर शो में भारत का गौरव कहे जाने वाले स्वदेश निर्मित लाइट कॉम्बैट एयरक्रॉफ्ट तेजस के अलावा राफेल, मिग-29, सुखोई एसयू-30 एमकेआई जैसे फाइटरजेट ने हिस्सा लिया.

इस अवसर पर आयोजित समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह मौजूद रहे. इस एयर शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे. इस वर्ष का कार्यक्रम 'भारतीय वायु सेना- क्षमता, शक्ति, निर्भरता' थीम पर आधारित रहा.

Tamil Nadu Marina Beach Indian Air Force  airshow
वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ एयर शो (ANI VIDEO)

कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच मरीना बीच पर किया गया. इस दौरान लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों ने हवाई करतब दिखाए. इसे देख दर्शक रोमांचित हो उठे. इस मेगा इवेंट में कुल 72 विमानों ने हिस्सा लिया. इस प्रदर्शन के दौरान तांबरम से मरीना बीच तक लड़ाकू विमानों ने रोमांचकारी प्रदर्शन किए. भारतीय वायु सेना की सारंग हेलीकॉप्टरों ने हैरान कर देने वाले प्रदर्शन किए.

इससे पहले 2003 में इसका आयोजन किया गया था. आमतौर पर दिल्ली में आयोजित होने वाले इस शो के लिए इस साल चेन्नई को चुना गया. शुक्रवार को इस कार्यक्रम के लिए रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुई. जिसमें सुखोई-30, एमआई-17 हेलीकॉप्टर, एचएएल तेजस और राफेल जेट जैसे विमानों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें-Chennai Air Show 2024: मरीना बीच पर 6 अक्टूबर को दिखेगा वायु सेना के विमानों का कौशल

चेन्नई: भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चेन्नई के मरीना बीच पर आज एयर एडवेंचर शो का आयोजन किया गया. इस एयर शो में भारत का गौरव कहे जाने वाले स्वदेश निर्मित लाइट कॉम्बैट एयरक्रॉफ्ट तेजस के अलावा राफेल, मिग-29, सुखोई एसयू-30 एमकेआई जैसे फाइटरजेट ने हिस्सा लिया.

इस अवसर पर आयोजित समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह मौजूद रहे. इस एयर शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे. इस वर्ष का कार्यक्रम 'भारतीय वायु सेना- क्षमता, शक्ति, निर्भरता' थीम पर आधारित रहा.

Tamil Nadu Marina Beach Indian Air Force  airshow
वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ एयर शो (ANI VIDEO)

कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच मरीना बीच पर किया गया. इस दौरान लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों ने हवाई करतब दिखाए. इसे देख दर्शक रोमांचित हो उठे. इस मेगा इवेंट में कुल 72 विमानों ने हिस्सा लिया. इस प्रदर्शन के दौरान तांबरम से मरीना बीच तक लड़ाकू विमानों ने रोमांचकारी प्रदर्शन किए. भारतीय वायु सेना की सारंग हेलीकॉप्टरों ने हैरान कर देने वाले प्रदर्शन किए.

इससे पहले 2003 में इसका आयोजन किया गया था. आमतौर पर दिल्ली में आयोजित होने वाले इस शो के लिए इस साल चेन्नई को चुना गया. शुक्रवार को इस कार्यक्रम के लिए रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुई. जिसमें सुखोई-30, एमआई-17 हेलीकॉप्टर, एचएएल तेजस और राफेल जेट जैसे विमानों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें-Chennai Air Show 2024: मरीना बीच पर 6 अक्टूबर को दिखेगा वायु सेना के विमानों का कौशल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.