नई दिल्ली: कोरोना के चक्र को तोड़ने के लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले बल्लीमारान वार्ड में शुक्रवार को सैनिटाइजेशन कराया गया. स्थानीय निगम पार्षद मोहम्मद सादिक की देख-रेख में इलाके की सक्रिय गलियों को सैनेटाइज किया गया.
पुरानी दिल्ली के कई इलाकों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद यहां के कई इलाकों को सील किया गया है. वहीं प्रभावित इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. इसी दौरान बल्लीमारान वार्ड मे निगम पार्षद और विधायक दोनों के फंड से सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.
बल्लीमारान में नहीं आया कोई मामला
मोहम्मद सादिक स्थानीय विधायक और मंत्री इमरान हुसैन के रिश्तेदार है. दोनों का ऑफिस भी एक ही है. बल्लीमारान वार्ड में अभी तक कोई कोविड-19 का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन बल्लीमारान विधानसभा के नबी करीम इलाके मे कई मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए इलाके में कोई ढील पार्षद नहीं छोड़ रहे हैं.