नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दूसरे चरण में निकाय चुनावों को लेकर मतदान होना है. निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. 4 मई को उत्तर प्रदेश में पहले चरण में नगर निकाय चुनाव होगा. 5 मई से गाजियाबाद में दिग्गज नेताओं के कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी, क्योंकि गाजियाबाद में दूसरे चरण में 11 मई को नगर निकाय चुनाव का मतदान है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 मई को गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे. निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे.
रामलीला मैदान में होगा जनसभा का आयोजन: गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में जनसभा का आयोजन होगा, जिसमें सीएम योगी लोगों को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे. मंच पर जिले के सभी जनप्रतिनिधि समेत भाजपा के नगर निकाय के मेयर और अध्यक्ष प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा के पदाधिकारियों ने कवि नगर रामलीला मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम: डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके अतिरिक्त सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. कार्यक्रम स्थल के आसपास पुलिस कर्मियों की रूफटॉप ड्यूटी भी लगाई जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए कवायद की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Ghaziabad civic polls: दो पक्षों के बीच जमकर हुआ विवाद, BJP प्रत्याशी का आरोप- निर्दलीय ने हमला कराने को भेजे गुंडे
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुई बैठक: भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल के आरडीसी स्थित चुनाव कार्यालय पर बैठक हुई. बैठक में चुनाव संचालन प्रमुख आशु वर्मा, संयोजक संजय कश्यप, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सीएम की चुनावी रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी पार्षद प्रत्याशियों को निर्देशित किया गया.
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जहां भी रैली करते हैं वहां का माहौल बदल देते हैं. उनके आने से कार्यकर्ताओं में जोश का संचार होगा. इसके साथ ही कविनगर रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली चुनावी रैली की तैयारियों की भी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई.
इसे भी पढ़ें: Ruckus In Mcd Meeting: दिल्ली नगर निगम की बैठक फिर हंगामेदार, भाजपा पार्षदों ने काटा बवाल