नई दिल्ली: चांदनी चौक में चल रहे सौंदर्यीकरण के काम को लेकर यहां का व्यापारी संगठन संतुष्ट है. ईटीवी भारत से बातचीत में संगठन के अध्यक्ष संजय भार्गव का कहना है कि मार्च 2020 तक इस कार्य की डेडलाइन सरकार की ओर से दी गई है जिसके बाद ट्रैफिक जैसी समस्याओं से निजात मिल जाएगी.
'तारों को हटाने का काम सबसे अहम'
संगठन के अध्यक्ष संजय भार्गव ने बातचीत के दौरान बताया कि सरकार ने हमें मार्च 2020 की डेडलाइन दी है. तब तक चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण के काम को पूरा कर लिया जाएगा. जिसमें सबसे अहम होगा तारों के जाल को हटाना. चांदनी चौक की सबसे बड़ी समस्या काफी लंबे समय से तारों का फैला हुआ जाल है.
'नो व्हीकल जोन बनेगा चांदनी चौक'
संजय भार्गव ने ईटीवी भारत से सरकार की योजना को साझा करते हुए बताया कि जो एक्शन प्लान उन्हें बताया गया है उसके तहत चांदनी चौक को एक नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा, जहां सड़कों पर सिर्फ रिक्शा चलेंगे. किसी भी तरह के वाहन को यहां पर आने की इजाजत नहीं होगी.
बता दें कि एनजीटी के ऑर्डर के बाद चांदनी चौक में सौंदर्यीकरण के काम को काफी सूझ बूझ के साथ किया जा रहा है. जिसके चलते पहले जहां चांदनी चौक में जहां तहां धूल उड़ती रहती थी, वहीं अब उस धूल में कमी आ गई है क्योंकि जिन सड़कों पर सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है आधी से ज्यादा सड़क को ग्रीन कारपेट से ढक दिया गया है.