ETV Bharat / state

उर्दू में शपथ ले सकते हैं AIMIM के पार्षद, गाजियाबाद में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी - Oath taking ceremony in Ghaziabad

गाजियाबाद में शनिवार को नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह है. इससे जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में AIMIM के दो पार्षद उर्दू में शपथ ले सकते हैं.

d
d
author img

By

Published : May 26, 2023, 6:28 PM IST

गाजियाबाद में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के दीनदयाल ऑडिटोरियम में शनिवार को नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. शुक्रवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ और DCP शहर निपुण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में तैयारियों का जायजा लिया. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महापौर समेत 100 पार्षद शामिल होंगे.

नगर आयुक्त डॉ. नितिन के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बैठने की व्यवस्था से लेकर कैटरिंग, सिक्योरिटी, सीटिंग अरेंजमेंट आदि की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मंच और ऑडिटोरियम में सीटिंग अरेंजमेंट निर्धारित किया गया है. प्रत्येक पार्षद के साथ केवल चार लोगों को ऑडिटोरियम में आने की अनुमति होगी. ऑडिटोरियम के भीतर व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रत्येक पार्षद को चार पास उपलब्ध कराए गए हैं. पास के माध्यम से ही ऑडिटोरियम में एंट्री हो पाएगी. ऑडिटोरियम में 960 लोगों को बैठने की व्यवस्था है. 10-10 की संख्या में पार्षद शपथ लेंगे. कार्यक्रम शाम 4:30 बजे शुरू होगा, जोकि लगभग 6 बजे समाप्त हो जाएगा.

सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहेगी पुलिस: डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पुलिस ने दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया. सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऑडिटोरियम के भीतर और बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. ऑडिटोरियम की तरफ आने वाले रास्तों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है. साथ ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है. शांतिपूर्वक शपथ ग्रहण समारोह को संपन्न कराने के लिए सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. नगर निगम के जारी किए गए पास से ही ऑडिटोरियम परिसर के भीतर एंट्री मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: New Parliament Inauguration: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा नए संसद भवन का उद्घाटन, पुलिस ने की बैठक

AIMIM के दो पार्षद ले सकते हैं उर्दू में शपथ: शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दो पार्षद उर्दू में शपथ ले सकते हैं. दोनों पार्षद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से हैं. महानगर अध्यक्ष मनमोहन झा गामा का कहना है कि दोनों पार्षदों ने उनसे पूछा था कि शपथ हिंदी में ले या फिर उर्दू में. हमने दोनों पार्षदों से कहा है कि उर्दू में शपथ लेना चाहते हैं, तो इसमें हमें कोई एतराज नहीं है.

मनमोहन झा गामा ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी और नगर आयुक्त से विनम्र निवेदन किया कि जो घटना मेरठ में हुई वह गाजियाबाद में ना हो. इसके लिए विशेष तौर पर व्यवस्था की जाए. शनिवार को एआईएमआई एम के दो पार्षद शपथ लेंगे. अगर दोनों पार्षद उर्दू में शपथ लेना चाहे तो किसी प्रकार का कोई हंगामा ना हो. इसका ध्यान गाजियाबाद प्रशासन को रखना चाहिए. हिंदी मेरी मां है तो उर्दू मेरी मौसी है.

ये लोग होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल: समारोह में महापौर सुनीता दयाल और पार्षदों के साथ जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण भी शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप और सभी विधायक और जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. आमजनों की बड़ी संख्या में पहुंचने की आशंका को देखकर व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें: Jamia Millia Islamia में लेना चाहते हैं दाखिला, जानिए UG-PG में कौन से कोर्सेज हैं उपलब्ध

गाजियाबाद में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के दीनदयाल ऑडिटोरियम में शनिवार को नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. शुक्रवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ और DCP शहर निपुण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में तैयारियों का जायजा लिया. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महापौर समेत 100 पार्षद शामिल होंगे.

नगर आयुक्त डॉ. नितिन के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बैठने की व्यवस्था से लेकर कैटरिंग, सिक्योरिटी, सीटिंग अरेंजमेंट आदि की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मंच और ऑडिटोरियम में सीटिंग अरेंजमेंट निर्धारित किया गया है. प्रत्येक पार्षद के साथ केवल चार लोगों को ऑडिटोरियम में आने की अनुमति होगी. ऑडिटोरियम के भीतर व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रत्येक पार्षद को चार पास उपलब्ध कराए गए हैं. पास के माध्यम से ही ऑडिटोरियम में एंट्री हो पाएगी. ऑडिटोरियम में 960 लोगों को बैठने की व्यवस्था है. 10-10 की संख्या में पार्षद शपथ लेंगे. कार्यक्रम शाम 4:30 बजे शुरू होगा, जोकि लगभग 6 बजे समाप्त हो जाएगा.

सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहेगी पुलिस: डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पुलिस ने दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया. सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऑडिटोरियम के भीतर और बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. ऑडिटोरियम की तरफ आने वाले रास्तों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है. साथ ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है. शांतिपूर्वक शपथ ग्रहण समारोह को संपन्न कराने के लिए सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. नगर निगम के जारी किए गए पास से ही ऑडिटोरियम परिसर के भीतर एंट्री मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: New Parliament Inauguration: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा नए संसद भवन का उद्घाटन, पुलिस ने की बैठक

AIMIM के दो पार्षद ले सकते हैं उर्दू में शपथ: शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दो पार्षद उर्दू में शपथ ले सकते हैं. दोनों पार्षद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से हैं. महानगर अध्यक्ष मनमोहन झा गामा का कहना है कि दोनों पार्षदों ने उनसे पूछा था कि शपथ हिंदी में ले या फिर उर्दू में. हमने दोनों पार्षदों से कहा है कि उर्दू में शपथ लेना चाहते हैं, तो इसमें हमें कोई एतराज नहीं है.

मनमोहन झा गामा ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी और नगर आयुक्त से विनम्र निवेदन किया कि जो घटना मेरठ में हुई वह गाजियाबाद में ना हो. इसके लिए विशेष तौर पर व्यवस्था की जाए. शनिवार को एआईएमआई एम के दो पार्षद शपथ लेंगे. अगर दोनों पार्षद उर्दू में शपथ लेना चाहे तो किसी प्रकार का कोई हंगामा ना हो. इसका ध्यान गाजियाबाद प्रशासन को रखना चाहिए. हिंदी मेरी मां है तो उर्दू मेरी मौसी है.

ये लोग होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल: समारोह में महापौर सुनीता दयाल और पार्षदों के साथ जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण भी शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप और सभी विधायक और जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. आमजनों की बड़ी संख्या में पहुंचने की आशंका को देखकर व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें: Jamia Millia Islamia में लेना चाहते हैं दाखिला, जानिए UG-PG में कौन से कोर्सेज हैं उपलब्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.