नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा से मिली सफलता के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा ने रविवार को आशीर्वाद और धन्यवाद समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए.
नर्तकों ने पेश किए एक से बढ़कर एक नृत्य
इस खास मौके पर संस्कृत कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. समारोह में बधाई संगीत से लेकर संस्कृत कार्यक्रम भी हुआ. जिसमें आए नृतकों ने एक-एक करके अपने नृत्य पेश किए. इस मौके पर ऋतुराज ने इस विधानसभा में दोबारा जीत दर्ज करने के लिए सभी समर्थकों को धन्यवाद किया और उनका आशीर्वाद लिया.
जनता की सेवा करने का किया वादा
इसी के साथ ऋतुराज ने किराड़ी की जनता से वादा भी किया कि वे अगले 5 साल जनता की खूब सेवा करेंगे.