नई दिल्ली: दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य के लिए MLA कोटे से ओखला से 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान ने अलीपुर डिप्टी कमिश्नर नार्थ ऑफिस पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के लिए उनके साथ दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य हिमाल अख्तर, रज़िया सुल्ताना और बोर्ड अधिकारी मौजूद थे.
बता दें कि रिटर्निंग अधिकारी दीपक अर्जन के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है. 18 अगस्त को स्क्रूटनी होगी, जबकि 19 अगस्त को नाम वापस लिया जा सकता है. 25 अगस्त को चुनाव होगा और इसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. अमानतुल्लाह खान 2 बार दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के चैयरमैन रह चुके हैं. इस साल के शुरू में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद नियम के अनुसार उनकी वक़्फ़ बोर्ड सदस्यता रद्द हो गई थी. लेकिन वो फिर चैयरमैन के पद पर कार्यरत थे. मजबूरन सरकार को उन्हें हटाना पड़ा था.
सितंबर में होगा चैयरमैन का चुनाव
अब नियम अनुसार MLA कोटे से सदस्य के लिए चुनाव किया जाएगा. जिसमें विधानसभा के सभी मुस्लिम विधायक चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन क्योंकि सभी विधायक आम आदमी पार्टी के हैं. इसलिए इस बात की उम्मीद ज़्यादा है कि अमानतुल्लाह के अलावा कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं करेगा और 25 अगस्त को अमानतुल्लाह खान निर्विरोध जीत जाएंगे. सितंबर के शुरू में डीसी ऑफिस में दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के सभी सदस्य चैयरमैन का चुनाव करेंगे.