ETV Bharat / state

जमातियों का दूसरा हॉटस्पॉट बना चांदनी महल, 102 में से 52 पॉजिटिव, 3 की मौत

निजामुद्दीन मरकज के बाद चांदनी महल जमातियों के दूसरे सबसे बड़े हॉटस्पॉट के रूप में सामने आया है. 13 मस्जिदों से निकाले गए 102 जमातियों में से 52 पॉजिटिव पाए गए हैं और 3 की मौत हो चुकी है.

chandni mahal jamati
चांदनी महल जमाती
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 11:12 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 12:06 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इसमें एक बड़ी संख्या जमातियों की है. निजामुद्दीन मरकज के बाद अब चांदनी महल की अलग-अलग मस्जिदों से निकाले गए जमाती भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव पाए गए हैं.

जमातियों का दूसरा हॉटस्पॉट बना चांदनी महल

6 अप्रैल को चांदनी महल इलाके की अलग-अलग 13 मस्जिदों से 102 जमातियों को निकाला गया था. इनमें से बहुत से जमाती निजामुद्दीन मरकज के बताए जा रहे हैं. इनमें कुछ विदेशी भी शामिल हैं. ये सभी गुलाबी बाग के क्वारंटीन सेंटर में रखे गए थे. दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर जांच करा रही है और उसी जांच में इनमें से 52 जमाती संक्रमित पाए गए हैं.

डोर टू डोर लिए जा रहे सैम्पल

बीते तीन दिनों में इन संक्रमितों में से 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 52 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरे इलाके को सैनेटाइज किया जा रहा है. वहीं, स्थानीय जिलाधिकारी ने सख्त आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा-

पूरे इलाके को तुरंत सील किया जाए. जरूरी सामान घरों तक पहुंचाया जाए और जांच के लिए डोर टू डोर सैम्पल लिए जाएं. उन लोगों की भी पहचान की जाए, जो इनके सम्पर्क में आए हैं.

इन 13 मस्जिदों से 102 जमातियों को निकाला गया था-

  • कीकर वाली मस्जिद
  • छोटी मस्जिद
  • बड़ी मस्जिद फासिल रोड
  • हौजवाली मस्जिद
  • मौलवी अब्दुल गनी मस्जिद
  • पठानवाली मस्जिद
  • मोटी मस्जिद फाटक तेलियान
  • मस्जिद सैयदरफाई
  • मस्जिद तेलियान वाली
  • मस्जिद चमनवाली
  • मस्जित छत्ता लाल मियां
  • मस्जिद चांदवाली
  • मस्जिद मुस्तफा

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इसमें एक बड़ी संख्या जमातियों की है. निजामुद्दीन मरकज के बाद अब चांदनी महल की अलग-अलग मस्जिदों से निकाले गए जमाती भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव पाए गए हैं.

जमातियों का दूसरा हॉटस्पॉट बना चांदनी महल

6 अप्रैल को चांदनी महल इलाके की अलग-अलग 13 मस्जिदों से 102 जमातियों को निकाला गया था. इनमें से बहुत से जमाती निजामुद्दीन मरकज के बताए जा रहे हैं. इनमें कुछ विदेशी भी शामिल हैं. ये सभी गुलाबी बाग के क्वारंटीन सेंटर में रखे गए थे. दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर जांच करा रही है और उसी जांच में इनमें से 52 जमाती संक्रमित पाए गए हैं.

डोर टू डोर लिए जा रहे सैम्पल

बीते तीन दिनों में इन संक्रमितों में से 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 52 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरे इलाके को सैनेटाइज किया जा रहा है. वहीं, स्थानीय जिलाधिकारी ने सख्त आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा-

पूरे इलाके को तुरंत सील किया जाए. जरूरी सामान घरों तक पहुंचाया जाए और जांच के लिए डोर टू डोर सैम्पल लिए जाएं. उन लोगों की भी पहचान की जाए, जो इनके सम्पर्क में आए हैं.

इन 13 मस्जिदों से 102 जमातियों को निकाला गया था-

  • कीकर वाली मस्जिद
  • छोटी मस्जिद
  • बड़ी मस्जिद फासिल रोड
  • हौजवाली मस्जिद
  • मौलवी अब्दुल गनी मस्जिद
  • पठानवाली मस्जिद
  • मोटी मस्जिद फाटक तेलियान
  • मस्जिद सैयदरफाई
  • मस्जिद तेलियान वाली
  • मस्जिद चमनवाली
  • मस्जित छत्ता लाल मियां
  • मस्जिद चांदवाली
  • मस्जिद मुस्तफा
Last Updated : Apr 11, 2020, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.