ETV Bharat / sports

भारतीय महिला टीम एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जापान से हारी - भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला टीम एशियाई टेबल टेनिस चैंपयिनशिप के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय जापान से 1-3 से हार गई.

Asia India Women  Asian Table Tennis Championships  Table Tennis quarterfinals  Indian women team lost to Japan  भारतीय महिला टीम  एशियाई टेबल टेनिस चैंपयिनशिप
भारतीय महिला टीम
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:38 PM IST

दोहा: श्रीजा अकुला को दो बार शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे भारतीय महिला टीम एशियाई टेबल टेनिस चैंपयिनशिप के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय जापान से 1-3 से हार गई.

जापान की दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी हितोमी सातो ने श्रीजा अकुला को पहले मैच में 11-5, 11-3, 11-3 से हराया. जबकि अर्चना कामत को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद साकी शिबाता के खिलाफ 12-1- 7-11 4-11 12-10 9-11 से हार झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: Rio Olympics: 10 से अधिक मुक्केबाजी मुकाबलों में पैसे की हेराफेरी

सुतीर्था मुखर्जी ने जापान की मियु नागासाकी को कड़े मुकाबले में 3-2 (11-7, 11-8, 5-11, 7-11, 11-8) से हराकर भारत को वापसी कराने की कोशिश की. साकी ने हालांकि उलट एकल में श्रीजा अकुला को 8-11, 10-12, 11-2, 11-9, 11-8 से हराकर जापान की जीत सुनश्चित की.

यह भी पढ़ें: Team India के Karan-Arjun बनेंगे ये क्रिकेटर!

महिला टीम ने क्वालीफायर के दूसरे चरण में उज्बेकिस्तान को 3-0 से हराया था, जबकि पहले चरण में नेपाल और जोर्डन को इसी अंतर से मात दी थी. पुरुष टीम ने बुधवार को क्वार्टर फाइनल में ईरान को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट में अपना पहला पदक सुनिश्चित किया. शुक्रवार को टीम का सेमीफाइनल में सामना दक्षिण कोरिया से होगा.

दोहा: श्रीजा अकुला को दो बार शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे भारतीय महिला टीम एशियाई टेबल टेनिस चैंपयिनशिप के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय जापान से 1-3 से हार गई.

जापान की दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी हितोमी सातो ने श्रीजा अकुला को पहले मैच में 11-5, 11-3, 11-3 से हराया. जबकि अर्चना कामत को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद साकी शिबाता के खिलाफ 12-1- 7-11 4-11 12-10 9-11 से हार झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: Rio Olympics: 10 से अधिक मुक्केबाजी मुकाबलों में पैसे की हेराफेरी

सुतीर्था मुखर्जी ने जापान की मियु नागासाकी को कड़े मुकाबले में 3-2 (11-7, 11-8, 5-11, 7-11, 11-8) से हराकर भारत को वापसी कराने की कोशिश की. साकी ने हालांकि उलट एकल में श्रीजा अकुला को 8-11, 10-12, 11-2, 11-9, 11-8 से हराकर जापान की जीत सुनश्चित की.

यह भी पढ़ें: Team India के Karan-Arjun बनेंगे ये क्रिकेटर!

महिला टीम ने क्वालीफायर के दूसरे चरण में उज्बेकिस्तान को 3-0 से हराया था, जबकि पहले चरण में नेपाल और जोर्डन को इसी अंतर से मात दी थी. पुरुष टीम ने बुधवार को क्वार्टर फाइनल में ईरान को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट में अपना पहला पदक सुनिश्चित किया. शुक्रवार को टीम का सेमीफाइनल में सामना दक्षिण कोरिया से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.