रोम : शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने सोमवार को यहां कारोलिना पिलिसकोवा के चोट के कारण फाइनल में मैच के बीच से हट जाने के कारण पहली बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.
-
.@Simona_Halep wins the title in Rome after Pliskova retires injured in the second set.
— wta (@WTA) September 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The final score: 6-0, 2-1. #IBI20 pic.twitter.com/oicosbouyO
">.@Simona_Halep wins the title in Rome after Pliskova retires injured in the second set.
— wta (@WTA) September 21, 2020
The final score: 6-0, 2-1. #IBI20 pic.twitter.com/oicosbouyO.@Simona_Halep wins the title in Rome after Pliskova retires injured in the second set.
— wta (@WTA) September 21, 2020
The final score: 6-0, 2-1. #IBI20 pic.twitter.com/oicosbouyO
सिमोना हालेप सोमवार को यहां महिला एकल के फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा के खिलाफ मुकाबले में उतरी. हालेप ने दूसरी सीड प्लिस्कोवा के खिलाफ 6-0, 2-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन तभी प्लिस्कोवा चोटिल हो गईं और फिर वो दोबारा कोर्ट पर दोबारा वापस नहीं आई.
इसके बाद हालेप को विजेता घोषित कर दिया गया. हालेप 2017 और 2018 के फाइनल में हार गई थी, लेकिन इस बार वह किस्मत के सहारे ही खिताब अपने नाम करने में सफल रहीं. वो हालांकि फरवरी से लेकर अब तक लगातार 14 मैच जीत चुकी हैं. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लिया था.
हालेप को अब रविवार को फ्रेंच ओपन में अपना पहला मुकाबला खेलना है. मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया की अश्लेग बार्टी की गैर मौजूदगी में हालेप महिला एकल में टूर्नामेंट की टॉप सीड खिलाड़ी होंगी. इटेलियन ओपन जीतने के बाद हालेप का यह 22वां डब्ल्यूटीए और क्ले कोर्ट पर नौवां खिताब है. दोनों खिलाड़ियों के बीच करियर की यह 12वीं भिड़ंत थी. प्लिस्कोवा ने हालेप के खिलाफ पिछले चार मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की थी.
हालेप की यह लगातार 14वीं जीत है. उन्होंने कोविड-19 महामारी के बाद टेनिस के फिर से शुरू होने के बाद पराग्वे ओपन का खिताब जीता था।.