ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन में बड़ा उलटफेर, टूर्नामेंट से बाहर हुई शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप - सिमोना हालेप फ्रेंच ओपन

68 मिनट तक चले मुकाबले में 19 साल की इगा ने शीर्ष वरीय सिमोना हालेप को सीधे सेटों में मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Simona Halep
Simona Halep
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 6:23 PM IST

पेरिस: महिला एकल में शीर्ष वरीय सिमोना हालेप फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में हारकर बाहर हो गई है.

68 मिनट तक चले इस मुकाबले में पोलैंड की इगा स्वियातेक ने 2018 की चैम्पियन हालेप को 6-1 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन से बाहर किया. स्वियातेक पहली बार ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं.

वीडियो

उन्होंने पिछले साल इसी दौर में हालेप से मिली हार का बदला चुकता किया. रोमानियाई खिलाड़ी ने उस मैच को महज 45 मिनट में 6-1 6-0 से जीता था.

लेकिन इस बार स्वियातेक ने हालेप की करियर की सर्वश्रेष्ठ 17 मैच में जीत की लय को तोड़ दिया. हालेप ने पहला सेट महज 26 मिनट में गंवा दिया. दूसरे सेट में वह अपने पहले सर्विस गेम को गंवा बैठी, वह वापसी करने के लिए बेताब थीं.

Simona Halep, French Open 2020
फ्रेंच ओपन 2020

उन्होंने तीसरे गेम में चार ब्रेक प्वाइंट बचाए. लेकिन पांच ब्रेक प्वाइंट और बचाने के बाद वह पाचवें में सर्विस गंवा बैठी.

स्वियातेक ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं बेहतरीन खेल रही थी. मैं भी हैरान हूं कि मैं ऐसा कर पायी."

Simona Halep, French Open 2020
फ्रेंच ओपन 2020

स्वियातेक ने अपने पहले दौर के मुकाबले में पिछले साल की उपविजेता मारकेटा वोंद्रोउसा को मात दी थी और चौथे राउंड तक उन्होंने एक भी सेट नहीं गंवाया है.

वह एगनिएस्का रदवांस्का के बाद से फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पोलैंड की महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. रदवांस्का 2013 में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी.

बता दें कि हालेप ने अमेरिका की 25वीं वरीय अमांडा एनिसिमोवा को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया था.

इसके पहले हालेप ने हमवतन इरिना कामेलिया बेगू को 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई थी. वहीं, अमांडा एनिसिमोवा ने हमवतन बरनार्डा पेरा को 6-2, 6-0 से हराया था.

पेरिस: महिला एकल में शीर्ष वरीय सिमोना हालेप फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में हारकर बाहर हो गई है.

68 मिनट तक चले इस मुकाबले में पोलैंड की इगा स्वियातेक ने 2018 की चैम्पियन हालेप को 6-1 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन से बाहर किया. स्वियातेक पहली बार ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं.

वीडियो

उन्होंने पिछले साल इसी दौर में हालेप से मिली हार का बदला चुकता किया. रोमानियाई खिलाड़ी ने उस मैच को महज 45 मिनट में 6-1 6-0 से जीता था.

लेकिन इस बार स्वियातेक ने हालेप की करियर की सर्वश्रेष्ठ 17 मैच में जीत की लय को तोड़ दिया. हालेप ने पहला सेट महज 26 मिनट में गंवा दिया. दूसरे सेट में वह अपने पहले सर्विस गेम को गंवा बैठी, वह वापसी करने के लिए बेताब थीं.

Simona Halep, French Open 2020
फ्रेंच ओपन 2020

उन्होंने तीसरे गेम में चार ब्रेक प्वाइंट बचाए. लेकिन पांच ब्रेक प्वाइंट और बचाने के बाद वह पाचवें में सर्विस गंवा बैठी.

स्वियातेक ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं बेहतरीन खेल रही थी. मैं भी हैरान हूं कि मैं ऐसा कर पायी."

Simona Halep, French Open 2020
फ्रेंच ओपन 2020

स्वियातेक ने अपने पहले दौर के मुकाबले में पिछले साल की उपविजेता मारकेटा वोंद्रोउसा को मात दी थी और चौथे राउंड तक उन्होंने एक भी सेट नहीं गंवाया है.

वह एगनिएस्का रदवांस्का के बाद से फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पोलैंड की महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. रदवांस्का 2013 में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी.

बता दें कि हालेप ने अमेरिका की 25वीं वरीय अमांडा एनिसिमोवा को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया था.

इसके पहले हालेप ने हमवतन इरिना कामेलिया बेगू को 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई थी. वहीं, अमांडा एनिसिमोवा ने हमवतन बरनार्डा पेरा को 6-2, 6-0 से हराया था.

Last Updated : Oct 4, 2020, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.