न्यूयार्क: साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन से कई खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस के कारण नाम वापस ले लिया है जिसका सीधा फायदा भारत के सुमीत नागल को मिला है. उन्हें अमेरिका ओपन के पुरुष एकल वर्ग में सीधा प्रवेश मिला है.
एटीपी के शीर्ष 128 रैंक तक के खिलाड़ियों को प्रवेश मिला है और नागल की इस समय की विश्व रैंकिंग 127वीं है. 22 साल के नागल सीधे प्रवेश पाने वाले इकलौते भारतीय हैं.
- — Sumit Nagal (@nagalsumit) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Sumit Nagal (@nagalsumit) August 4, 2020
">— Sumit Nagal (@nagalsumit) August 4, 2020
नागल ने पिछले साल 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया था औ एक सेट भी जीता था जिसके बाद वो लोगों की नजरों में आ गए.
ग्रैंड स्लैम की एकल वर्ग की सूची में वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच सबसे आगे हैं. इस सूची में हालांकि कई बड़े नाम नहीं है जिनमें राफेल नडाल व फेडरर शामिल हैं.
अमेरिका ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से होनी है. इससे पहले 22 अगस्त से सिनसिनाटी ओपन होगा.
सुमित नागल कोरोनाकाल में अंतररार्ष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने जर्मनी में पीएसडी बैंक नोर्ड ओपन ट्रॉफी अपने नाम की.
नागल इस समय भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिनबर्ग टेनिस क्लब के फाइनल में दूसरी सीड जर्मनी के डेनियल मासुर को 6-1, 6-3 से हरा कर ये खिताब जीता है.