ETV Bharat / sports

हालेप ने दमदार जीत से क्लेकोर्ट सत्र की शुरुआत की - सिमोना हालेप

हालेप क्वार्टर फाइनल में रूस की इकटेरिना अलेक्सांद्रोवा से भिड़ेगी जिन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेनसिच को 6-1, 7-5 से हराकर उलटफेर किया.

Simona halep secured first win at stuttgart open
Simona halep secured first win at stuttgart open
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 8:01 PM IST

स्टुटगार्ट (जर्मनी): चोट से उबरकर वापसी करने वाली सिमोना हालेप ने क्लेकोर्ट सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए मार्केटा वांड्रोसोवा को सीधे सेटों में 6-1, 7-5 से हराकर जीत दर्ज की.

तीसरी वरीयता प्राप्त रोमानियाई खिलाड़ी हालेप पिछले महीने कंधे की चोट के कारण मियामी ओपन से हटने के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरी थी. यह फरवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में सेरेना विलियम्स से हारने के बाद उनका केवल दूसरा मैच था.

हालेप क्वार्टर फाइनल में रूस की इकटेरिना अलेक्सांद्रोवा से भिड़ेगी जिन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेनसिच को 6-1, 7-5 से हराकर उलटफेर किया.

इलिना स्वितोलिना ने पहले सेट में जूझने के बाद तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर को 7-6 (4), 6-3 से हराया। कारोलिना पिलिसकोवा ने पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को 6-7 (7), 6-4, 6-3 से पराजित किया। उनका सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त एश बार्टी से होगा.

पांचवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने अन्ना लेना फ्रीडसैम को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। उनका अगला मुकाबला एनेट कोंटावीट से होगा.

स्टुटगार्ट (जर्मनी): चोट से उबरकर वापसी करने वाली सिमोना हालेप ने क्लेकोर्ट सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए मार्केटा वांड्रोसोवा को सीधे सेटों में 6-1, 7-5 से हराकर जीत दर्ज की.

तीसरी वरीयता प्राप्त रोमानियाई खिलाड़ी हालेप पिछले महीने कंधे की चोट के कारण मियामी ओपन से हटने के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरी थी. यह फरवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में सेरेना विलियम्स से हारने के बाद उनका केवल दूसरा मैच था.

हालेप क्वार्टर फाइनल में रूस की इकटेरिना अलेक्सांद्रोवा से भिड़ेगी जिन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेनसिच को 6-1, 7-5 से हराकर उलटफेर किया.

इलिना स्वितोलिना ने पहले सेट में जूझने के बाद तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर को 7-6 (4), 6-3 से हराया। कारोलिना पिलिसकोवा ने पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को 6-7 (7), 6-4, 6-3 से पराजित किया। उनका सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त एश बार्टी से होगा.

पांचवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने अन्ना लेना फ्रीडसैम को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। उनका अगला मुकाबला एनेट कोंटावीट से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.