पेरिस: अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में उलटफेर का शिकार हो गई.
सेरेना को दो सेट तक चले मुकाबले में हमवतन सोफिया केनिन ने 6-2, 7-5 से पराजित किया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हार के साथ ही 37 वर्षीय सेरेना का सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सपना भी टूट गया.
ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट ने सबसे अधिक 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. सेरेना 23 ग्रैंड स्लैम के साथ दूसरे पर नंबर हैं.
केनिन ने दमदार प्रदर्शन किया और पहले सेट के बीच में सेरेना की सर्विस ब्रेक करते हुए 4-2 की बढ़त बना ली.
पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में सेरेना ने अपने प्रदर्शन को बेहतर किया। हालांकि, केनिन ने दूसरे सेट में भी 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन सेरेना ने वापसी करते हुए मैच को रोचक बनाए रखा.
सेरेना को हालांकि, 7-5 से हार झलेनी पड़ी. यह मैच एक घंटे और 32 मिनट तक चला अगले दौर में केनिन का सामना आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी से होगा जिन्होंने एंड्रेया पेटकोविक को 6-3, 6-1 से हराया.
नाओमी ओसाका भी हुई टूर्नामेंट से बाहर
दूसरी ओर, वर्ल्ड नंबर-1 जापान नाओमी ओसाका भी हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ओसाका को चेक गणराज्य की केटरिना सिनिकोवा ने 6-4, 6-2 से पराजित किया.
सनिकोवा का सामना अगले दौर में अमेरिका की मेडिंसन की से हागा जिन्होंने तीसरे दौर में रूस की एना ब्लिंकोवा को 6-3, 6-7 (5-7), 6-4 से शिकस्त दी.