ETV Bharat / sports

Dubai Open : सानिया मिर्जा ने दर्ज की पहली जीत, प्री क्वॉर्टर में किया प्रवेश

दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के राउंड ऑफ 32 मैच में सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार कैरोलिन गर्सिया ने जीत दर्ज कर प्री क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है.

Sania Mirza
Sania Mirza
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 11:25 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:13 PM IST

दुबई : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और फ्रांस की उनकी जोड़ीदार कैरोलिन गर्सिया ने मंगलवार (18 फरवरी) को रूस की अल्ला कुद्रीयावत्सेवा और स्लोवानिया की कैटरीना सर्बोतनिक पर संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया. सानिया और गर्सिया की जोड़ी ने पहले दौर में अपनी रूसी प्रतिद्वंद्वी टीम पर 6-4, 4-6, 10-8 से जीत दर्ज की.

सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

सानिया और गर्सिया का अगला मुकाबला चीन की साइसाइ च्यांग और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसीकोवा की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा. 33 वर्षीय सानिया पिंडली की चोट से उबरने के बाद दुबई ओपन में वापसी कर रही हैं.

मैच समरी
मैच समरी

बता दें कि पिंडली के चोट के कारण सानिया मिर्जा को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन के मुकाबले के बीच से हटना पड़ा था. सानिया ने कहा था,"चोट के कारण ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के बीच से हटना दुखद अनुभव था. विशेषकर तब जब आप लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हों. इस टूर्नामेंट के लिए मुझे फिट करने के लिए मैं अपने फिजियो डॉ. फैजल हयात खान की आभारी हूं. मैंने अभ्यास शुरू कर दिया है और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शनक करने के लिए उत्सुक हूं."

यह भी पढ़ें- अब कैमरे के सामने युवी करेंगे डेब्यू, हेजल कीच के साथ निभाएंगे साझेदारी!
कैरोलिन गर्सिया
कैरोलिन गर्सिया

मां बनने के कारण दो साल के ब्रेक के बाद सर्किट पर वापसी कर रही सानिया दाईं पिंडली की चोट कारण अपने पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के महिला युगल के पहले दौर के मुकाबले के बीच से हट गई थीं. ब्रेक के बाद शानदार वापसी करते हुए सानिया और उक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक ने होबार्ट इंटरनेशल का युगल खिताब जीता था.

दुबई : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और फ्रांस की उनकी जोड़ीदार कैरोलिन गर्सिया ने मंगलवार (18 फरवरी) को रूस की अल्ला कुद्रीयावत्सेवा और स्लोवानिया की कैटरीना सर्बोतनिक पर संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया. सानिया और गर्सिया की जोड़ी ने पहले दौर में अपनी रूसी प्रतिद्वंद्वी टीम पर 6-4, 4-6, 10-8 से जीत दर्ज की.

सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

सानिया और गर्सिया का अगला मुकाबला चीन की साइसाइ च्यांग और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसीकोवा की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा. 33 वर्षीय सानिया पिंडली की चोट से उबरने के बाद दुबई ओपन में वापसी कर रही हैं.

मैच समरी
मैच समरी

बता दें कि पिंडली के चोट के कारण सानिया मिर्जा को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन के मुकाबले के बीच से हटना पड़ा था. सानिया ने कहा था,"चोट के कारण ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के बीच से हटना दुखद अनुभव था. विशेषकर तब जब आप लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हों. इस टूर्नामेंट के लिए मुझे फिट करने के लिए मैं अपने फिजियो डॉ. फैजल हयात खान की आभारी हूं. मैंने अभ्यास शुरू कर दिया है और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शनक करने के लिए उत्सुक हूं."

यह भी पढ़ें- अब कैमरे के सामने युवी करेंगे डेब्यू, हेजल कीच के साथ निभाएंगे साझेदारी!
कैरोलिन गर्सिया
कैरोलिन गर्सिया

मां बनने के कारण दो साल के ब्रेक के बाद सर्किट पर वापसी कर रही सानिया दाईं पिंडली की चोट कारण अपने पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के महिला युगल के पहले दौर के मुकाबले के बीच से हट गई थीं. ब्रेक के बाद शानदार वापसी करते हुए सानिया और उक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक ने होबार्ट इंटरनेशल का युगल खिताब जीता था.

Last Updated : Mar 1, 2020, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.