ETV Bharat / sports

ATP-WTA विलय पर फेडरर के समर्थन ने सबका ध्यान आकर्षित किया : कोंटा - दुनिया की 14वें नंबर महिला टेनिस खिलाड़ी जोहाना कोंटा

स्विट्जरलैंड के फेडरर ने पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय टेनिस के भविष्य को लेकर एक प्रस्ताव रखा था. फेडरर ने कहा था कि पुरुष टेनिस की संस्था एटीपी और महिला टेनिस की संस्था डब्ल्यूटीए का विलय कर दिया जाना चाहिए.

World number 14 Johanna Konta,  ATP-WTA merger
World number 14 Johanna Konta
author img

By

Published : May 21, 2020, 10:05 AM IST

लंदन : दुनिया की 14वें नंबर महिला टेनिस खिलाड़ी जोहाना कोंटा का मानना है कि एटीपी-डब्ल्यूटीए के विलय का प्रस्ताव बहुत पहले ही किया गया था, लेकिन हाल के समय में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर द्वारा इसका समर्थन करने से सबका ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ है.

ATP-WTA merger
एटीपी-डब्ल्यूटीए (लोगो)

इस ओर सबका ध्यान आकर्षित हुआ

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, कोंटा ने संवाददाताओं से कहा, "बिली जीन किंग ने उनसे (फेडरर) से बहुत पहले ही ये विचार दिया था. इसलिए मुझे लगता है कि ये एक ऐसी चीज है जिसके बारे में लंबे समय से बात की जा रही है लेकिन रोजर द्वारा इस पर बोले जाने के कारण इस ओर सबका ध्यान आकर्षित हुआ."

Roger Federer
20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर

उन्होंने कहा, " मैं निश्चित रूप से लंबे समय से सोचती हूं कि ये एक दौरे के लिए समझ में आता है लेकिन मुझे ये भी पता है कि इसके बहुत सारे हिस्से हैं और मुझे पता है कि बहुत सारे लोग होंगे जो नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो लेकिन साथ ही बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो चाहते हैं कि ऐसा हो."

फेडरर ने इससे पहले कहा था खेल के भले के लिए ये दोनों संघों के विलय का सही समय है. फेडरर ने कहा कि वो टूर्नामेंट्स को विलय करने को नहीं सिर्फ संघों को एक करने की कह रहे हैं.

पुरुष और महिला टेनिस को एक होना जाना चाहिए

  • Just wondering…..am I the only one thinking that now is the time for men’s and women’s tennis to be united and come together as one?

    — Roger Federer (@rogerfederer) April 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फेडरर ने अपने ट्वीटर पर लिखा था, " क्या मैं ऐसा सोचने वाला अकेला इंसान हूं कि पुरुष और महिला टेनिस को एक होना जाना चाहिए." उन्होंने कहा था, " मैं टूर्नामेंट्स को एक करने की बात नहीं कर रहा बल्कि दो गर्विनंग संस्थाओं के विलय की बात कर रहा हूं जो पुरुष और महिला पेशेवर टूर को देखती हैं."

  • It probably should have happened a long time ago, but maybe now is really the time.
    These are tough times in every sport and we can come out of this with 2 weakened bodies or 1 stronger body. https://t.co/30SbbAla5g

    — Roger Federer (@rogerfederer) April 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फेडरर ने कहा था, " दो रैंकिंग सिस्टम, अलग-अलग लोगो, अलग-अलग वेबसाइट और अलग-अलग कैटेगरी के टूर्नामेंट्स प्रशंसकों के लिए काफी कन्फयूजन पैदा करते हैं."

लंदन : दुनिया की 14वें नंबर महिला टेनिस खिलाड़ी जोहाना कोंटा का मानना है कि एटीपी-डब्ल्यूटीए के विलय का प्रस्ताव बहुत पहले ही किया गया था, लेकिन हाल के समय में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर द्वारा इसका समर्थन करने से सबका ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ है.

ATP-WTA merger
एटीपी-डब्ल्यूटीए (लोगो)

इस ओर सबका ध्यान आकर्षित हुआ

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, कोंटा ने संवाददाताओं से कहा, "बिली जीन किंग ने उनसे (फेडरर) से बहुत पहले ही ये विचार दिया था. इसलिए मुझे लगता है कि ये एक ऐसी चीज है जिसके बारे में लंबे समय से बात की जा रही है लेकिन रोजर द्वारा इस पर बोले जाने के कारण इस ओर सबका ध्यान आकर्षित हुआ."

Roger Federer
20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर

उन्होंने कहा, " मैं निश्चित रूप से लंबे समय से सोचती हूं कि ये एक दौरे के लिए समझ में आता है लेकिन मुझे ये भी पता है कि इसके बहुत सारे हिस्से हैं और मुझे पता है कि बहुत सारे लोग होंगे जो नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो लेकिन साथ ही बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो चाहते हैं कि ऐसा हो."

फेडरर ने इससे पहले कहा था खेल के भले के लिए ये दोनों संघों के विलय का सही समय है. फेडरर ने कहा कि वो टूर्नामेंट्स को विलय करने को नहीं सिर्फ संघों को एक करने की कह रहे हैं.

पुरुष और महिला टेनिस को एक होना जाना चाहिए

  • Just wondering…..am I the only one thinking that now is the time for men’s and women’s tennis to be united and come together as one?

    — Roger Federer (@rogerfederer) April 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फेडरर ने अपने ट्वीटर पर लिखा था, " क्या मैं ऐसा सोचने वाला अकेला इंसान हूं कि पुरुष और महिला टेनिस को एक होना जाना चाहिए." उन्होंने कहा था, " मैं टूर्नामेंट्स को एक करने की बात नहीं कर रहा बल्कि दो गर्विनंग संस्थाओं के विलय की बात कर रहा हूं जो पुरुष और महिला पेशेवर टूर को देखती हैं."

  • It probably should have happened a long time ago, but maybe now is really the time.
    These are tough times in every sport and we can come out of this with 2 weakened bodies or 1 stronger body. https://t.co/30SbbAla5g

    — Roger Federer (@rogerfederer) April 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फेडरर ने कहा था, " दो रैंकिंग सिस्टम, अलग-अलग लोगो, अलग-अलग वेबसाइट और अलग-अलग कैटेगरी के टूर्नामेंट्स प्रशंसकों के लिए काफी कन्फयूजन पैदा करते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.