अबु धाबी: वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल ने पहला सेट हारने के बाद अगले दो सेट में वापसी करते हुए ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर मुबादला विश्व टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नडाल ने फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-6 सितसिपास को 6-7 (3-7) 7-5 7-6 (7-3) से हराकर खिताब अपने नाम किया.
19 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता नडाल का ये रिकॉर्ड पांचवां अबु धाबी खिताब है. नडाल ने पिछले महीने एटीपी फाइनल्स में भी सितसिपास को 6-7, 6-4, 7-5 से मात दी थी.
नडाल और सितसिपास अब अगले महीने होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलेंगे.