ETV Bharat / sports

Orlando Open: प्रजनेश लगातार दूसरे टूर्नामेंट के फाइनल में हारे - एटीपी चैलेंजर

अमेरिका के ब्रेंडन नाकाशिमा ने ओरलैंडो ओपन के फाइनल में प्रजनेश गुणेश्वरन को 3-6 4-6 से हराया.

Prajnesh Gunneswaran
Prajnesh Gunneswaran
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 1:19 PM IST

ओरलैंडो : भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन को यहां ओरलैंडो ओपन के फाइनल में अमेरिका के ब्रेंडन नाकाशिमा के खिलाफ हार के साथ लगातार दूसरे एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा.

प्रजनेश को 52080 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को 3-6 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

बायें हाथ का भारतीय खिलाड़ी एक घंटे और 28 मिनट चले मुकाबले के दौरान आठ ब्रेक प्वाइंट में से एक का भी फायदा नहीं उठा पाया.

ATP Finals: डेनियल मेदवेदेव ने रचा इतिहास, थीम को हराकर जीता एटीपी टाइटल

प्रजनेश को लगातार दूसरे टूर्नामेंट में उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा. पिछले हफ्ते वह केरी चैंलेंजर टूर्नामेंट के भी फाइनल में हार गए थे.

इस नतीजे से प्रजनेश विश्व रैंकिंग में 137वें से 128वें स्थान पर पहुंच जाएंगे जिससे उनका भारत का नंबर एक खिलाड़ी बनना तय है.

प्रजनेश ने इस मुकाबले के दौरान काफी सहज गल्तियां की जबकि नाकाशिमा के मैदानी शॉट दमदार थे जिसकी बदौलत 19 साल का यह अमेरिकी खिलाड़ी अपना पहला एकल चैलेंजर खिताब जीतने में सफल रहा.

ओरलैंडो : भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन को यहां ओरलैंडो ओपन के फाइनल में अमेरिका के ब्रेंडन नाकाशिमा के खिलाफ हार के साथ लगातार दूसरे एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा.

प्रजनेश को 52080 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को 3-6 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

बायें हाथ का भारतीय खिलाड़ी एक घंटे और 28 मिनट चले मुकाबले के दौरान आठ ब्रेक प्वाइंट में से एक का भी फायदा नहीं उठा पाया.

ATP Finals: डेनियल मेदवेदेव ने रचा इतिहास, थीम को हराकर जीता एटीपी टाइटल

प्रजनेश को लगातार दूसरे टूर्नामेंट में उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा. पिछले हफ्ते वह केरी चैंलेंजर टूर्नामेंट के भी फाइनल में हार गए थे.

इस नतीजे से प्रजनेश विश्व रैंकिंग में 137वें से 128वें स्थान पर पहुंच जाएंगे जिससे उनका भारत का नंबर एक खिलाड़ी बनना तय है.

प्रजनेश ने इस मुकाबले के दौरान काफी सहज गल्तियां की जबकि नाकाशिमा के मैदानी शॉट दमदार थे जिसकी बदौलत 19 साल का यह अमेरिकी खिलाड़ी अपना पहला एकल चैलेंजर खिताब जीतने में सफल रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.