नई दिल्ली : भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन के पिता एस.जी. प्रभाकरण का शनिवार को निधन हो गया. प्रजनेश की 28 नवंबर को कोच्चि में शादी होने वाली है और सोमवार से उन्हें पुणे चैलेंजर में भाग लेना है.
पिछले कुछ महीने से प्रभाकरण की तबीयत ठीक नहीं थी और उन्हें नियमित अंतराल पर चेन्नई के अस्पताल में इलाज के लिए जाना होता था.
रीयल स्टेट का कारोबार करने वाले प्रभाकरण को टेनिस से काफी लगाव था जिस कारण उन्होंने अपने बेटे को इस खेल में सर्वश्रेष्ठ होने के लिए प्रेरित किया. प्रजनेश को इस खेल के प्रशिक्षण के लिए उन्होंने स्पेन भी भेजा था.
ये भी पढ़े- एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स से पहले नडाल ने कहा- विश्व नंबर-1 बनना मेरा निजी लक्ष्य नहीं
प्रभाकरण के एक करीबी मित्र ने कहा, 'वे पिछले कुछ वर्षों से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे. इसकी शुरुआत 2013 में हुई थी जब उन्हें पीलिया हुआ था.'
उन्होंने बताया कि अंतिम क्षणों में प्रजनेश उनके साथ थे. परिवार के सूत्र ने बताया कि 29 साल के प्रजनेश पुणे चैलेंजर से नाम वापस नहीं लेंगे.