बेंडिगो: प्रजनेश गुणेश्वरन मंगलवार को जापान के टेरो डेनियल के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद दूसरे दौर में हार के साथ बेंडिगो चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
दुनिया के 122वें नंबर के खिलाड़ी प्रजनेश को एक लाख 62 हजार 480 डॉलर इनामी एटीपी चैलेंजर प्रतियोगिता में जापान के खिलाड़ी के खिलाफ 4-6, 6-7 से हार झेलनी पड़ी जिनकी रैंकिंग उनसे 16 स्थान बेहतर है.
ये भी पढ़े- ATP Cup: नडाल ने स्पेन को दिलाई जीत, क्रोएशिया और जापान भी जीते
भारतीय खिलाड़ी एक घंटा और 30 मिनट चले मुकाबले के दौरान 6 में से एक ही ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठा पाया जबकि उन्होंने अपने खिलाफ 8 में से छह ब्रेक प्वाइंट बचाए.
प्रजनेश ने कहा, 'ये करीबी मैच था और मुझे काफी मौके मिले लेकिन मैं इनका फायदा नहीं उठा पाया. मैंने काफी गलतियां की. मैं आक्रामक था और मैंने आक्रमण करने का प्रयास किया और ये आज के मैच का सकारात्मक पक्ष रहा.'