ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए क्वारंटीन हुए खिलाड़ियों ने खाने को लेकर की शिकायत - ऑस्ट्रेलियन ओपन news

फैबियो फोगनिनी, पाब्लो कारेनो बुस्टा, मार्को सेचिनाटो और कोरेंटिन मुटेट उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भोजन की गुणवत्ता की शिकायत है.

Australian Open
Australian Open
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 6:29 AM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले मेलबर्न में क्वारंटाइन में रह रहे टेनिस खिलाड़ियों ने खाने और रहने की व्यवस्था को लेकर शिकायत की है. दो चार्टर विमान से यहां आने के दौरान कोरोना के चार मामले सामने आए हैं और इस कारण करीब 47 खिलाड़ियों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.

इस दौरान वे होटल के अपने कमरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे या अभ्यास नहीं कर सकेंगे. ऑस्ट्रेलियन ओपन आठ फरवरी से शुरू होना है.

ऑस्ट्रेलियन ओपन
ऑस्ट्रेलियन ओपन

फैबियो फोगनिनी, पाब्लो कारेनो बुस्टा, मार्को सेचिनाटो और कोरेंटिन मुटेट उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भोजन की गुणवत्ता की शिकायत है और उनका कहना है कि होटल में क्वारंटाइन के दौरान उन्हें जो भोजन दिया जा रहा है, वह सही गुणवत्ता का नहीं है.

इस बीच, कजाकिस्तान की टेनिस स्टार यूलिया पुतित्सेवा ने अपने कमरे के अंदर एक चूहे का वीडियो पोस्ट किया है.

खिलाड़ियों को शनिवार से ही 14 दिन के क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है. उन्हें हालांकि क्वारंटाइन के दौरान अपने होटल में उबेरइट मंगाने की अनुमति होगी.

विक्टोरिया क्वारंटाइन प्रमुख एमा कासर ने कहा, "क्वारंटाइन के दौरान उबेरइट और किसी भी फुड डिलीवरी की सर्विस होगी. यहां होटल में केवल एक ही तरह का भोजन मुहैया कराया जाएगा. अगर किसी को यह पसंद नहीं है तो वे उबेरइट आर्डर कर सकते हैं."

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले मेलबर्न में क्वारंटाइन में रह रहे टेनिस खिलाड़ियों ने खाने और रहने की व्यवस्था को लेकर शिकायत की है. दो चार्टर विमान से यहां आने के दौरान कोरोना के चार मामले सामने आए हैं और इस कारण करीब 47 खिलाड़ियों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.

इस दौरान वे होटल के अपने कमरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे या अभ्यास नहीं कर सकेंगे. ऑस्ट्रेलियन ओपन आठ फरवरी से शुरू होना है.

ऑस्ट्रेलियन ओपन
ऑस्ट्रेलियन ओपन

फैबियो फोगनिनी, पाब्लो कारेनो बुस्टा, मार्को सेचिनाटो और कोरेंटिन मुटेट उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भोजन की गुणवत्ता की शिकायत है और उनका कहना है कि होटल में क्वारंटाइन के दौरान उन्हें जो भोजन दिया जा रहा है, वह सही गुणवत्ता का नहीं है.

इस बीच, कजाकिस्तान की टेनिस स्टार यूलिया पुतित्सेवा ने अपने कमरे के अंदर एक चूहे का वीडियो पोस्ट किया है.

खिलाड़ियों को शनिवार से ही 14 दिन के क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है. उन्हें हालांकि क्वारंटाइन के दौरान अपने होटल में उबेरइट मंगाने की अनुमति होगी.

विक्टोरिया क्वारंटाइन प्रमुख एमा कासर ने कहा, "क्वारंटाइन के दौरान उबेरइट और किसी भी फुड डिलीवरी की सर्विस होगी. यहां होटल में केवल एक ही तरह का भोजन मुहैया कराया जाएगा. अगर किसी को यह पसंद नहीं है तो वे उबेरइट आर्डर कर सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.