ETV Bharat / sports

Maharashtra Open: लिएंडर पेस को मिला डबल्स में वाइल्ड कार्ड, भारत में खेल रहे अंतिम टूर्नामेंट

लिएंडर पेस को 3 से 9 फरवरी तक होने वाले टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण के लिए डबल्स में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है. पेस इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एवडेन के साथ खेलेंगे.

Leander Paes
Leander Paes
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 11:14 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:56 PM IST

पुणे: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को 3 से 9 फरवरी तक यहां के महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में होने वाले टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण के लिए डबल्स में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है. ये भारत में लिएंडर का अंतिम टूर्नामेंट होगा.

टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रशांत सुतार, कोषाध्यक्ष संडय खानडारे और महाराष्ट्र लॉन टेनिस एसोसिएशन (एमएसएलटीए) के सचिव सुंदर अय्यर की मौजूदगी शनिवार को ड्रॉ सेरमनी में इस बात की घोषणा की गई.

Leander Paes, Maharastra Oepn
महाराष्ट्र ओपन 2020

इस समारोह में भारत के नम्बर-1 एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणानस्वेरन और इटली के स्टार स्टेफानो ट्रावागलिया भी मौजूद थे.

46 साल के टाटा ओपन महाराष्ट्र में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एवडेन के साथ खेलेंगे. पहले राउंड में पेस और मैथ्यू का सामना भारत के स्टार और मौजूदा चैम्पियन द्विज शरण के साथ होगा.

Leander Paes, Maharastra Open 2020
लिएंडर पेस

द्विज ने बीते साल रोहन बोपन्ना के साथ खेलते हुए युगल खिताब जीता था. इस साल वह न्यूजीलैंड के अर्टेम सिताक के साथ खेल रहे हैं.

सुतार ने कहा, "हम टेनिस लेजेंड पेस का पुणे में स्वागत करके खुश हैं. पेस ने देश की सच्ची सेवा की है और अनगिनत पुरस्कार जीते हैं. पेस ने कई भारतीय युवाओं को प्रेरित किया है. पुणे के लोगों के लिए पेस को अपने घर में अंतिम बार खेलते देखना शानदार अनुभव होगा."

Maharastra Open 2020
महाराष्ट्र ओपन में लिएंडर पेस

दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी टूर टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण आठ बार के डबल्स ग्रैंड स्लैम विजेता पेस के लिए अंतिम टूर्नामेंट होगा. अय्यर ने कहा, "पेस का भारत में यह अंतिम टूर्नामेंट होगा. हमने निर्णय लिया है कि उन्हें वाइल्डकार्ड दें और देश के लिए उन्होने जो कुछ किया है, यह उसकी श्रृद्धांजलि होगी."

Maharastra Open 2020
प्रजनेश गुणानस्वेरन

इस टूर्नामेंट में एक और भारतीय दिग्गज रोहन बोपन्ना भी हिस्सा ले रहे हैं. रोहन इस साल स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन खड़े के साथ चुनौती पेश करेंगे और पहले दौर में उनका सामना फ्रांस के एंटोनी होआंग और बेनोइट पियरे से होगा.

Maharastra Open 2020, Rohan Bopannah
रोहन बोपन्ना

इस बीच, एकल मुख्य ड्रॉ में प्रजनेश का सामना पहले दौर में यानिक माडेन से होगा. दूसरी ओर, भारत के नम्बर-2 सुमित नागल को पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ना है.

पुणे: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को 3 से 9 फरवरी तक यहां के महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में होने वाले टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण के लिए डबल्स में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है. ये भारत में लिएंडर का अंतिम टूर्नामेंट होगा.

टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रशांत सुतार, कोषाध्यक्ष संडय खानडारे और महाराष्ट्र लॉन टेनिस एसोसिएशन (एमएसएलटीए) के सचिव सुंदर अय्यर की मौजूदगी शनिवार को ड्रॉ सेरमनी में इस बात की घोषणा की गई.

Leander Paes, Maharastra Oepn
महाराष्ट्र ओपन 2020

इस समारोह में भारत के नम्बर-1 एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणानस्वेरन और इटली के स्टार स्टेफानो ट्रावागलिया भी मौजूद थे.

46 साल के टाटा ओपन महाराष्ट्र में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एवडेन के साथ खेलेंगे. पहले राउंड में पेस और मैथ्यू का सामना भारत के स्टार और मौजूदा चैम्पियन द्विज शरण के साथ होगा.

Leander Paes, Maharastra Open 2020
लिएंडर पेस

द्विज ने बीते साल रोहन बोपन्ना के साथ खेलते हुए युगल खिताब जीता था. इस साल वह न्यूजीलैंड के अर्टेम सिताक के साथ खेल रहे हैं.

सुतार ने कहा, "हम टेनिस लेजेंड पेस का पुणे में स्वागत करके खुश हैं. पेस ने देश की सच्ची सेवा की है और अनगिनत पुरस्कार जीते हैं. पेस ने कई भारतीय युवाओं को प्रेरित किया है. पुणे के लोगों के लिए पेस को अपने घर में अंतिम बार खेलते देखना शानदार अनुभव होगा."

Maharastra Open 2020
महाराष्ट्र ओपन में लिएंडर पेस

दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी टूर टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण आठ बार के डबल्स ग्रैंड स्लैम विजेता पेस के लिए अंतिम टूर्नामेंट होगा. अय्यर ने कहा, "पेस का भारत में यह अंतिम टूर्नामेंट होगा. हमने निर्णय लिया है कि उन्हें वाइल्डकार्ड दें और देश के लिए उन्होने जो कुछ किया है, यह उसकी श्रृद्धांजलि होगी."

Maharastra Open 2020
प्रजनेश गुणानस्वेरन

इस टूर्नामेंट में एक और भारतीय दिग्गज रोहन बोपन्ना भी हिस्सा ले रहे हैं. रोहन इस साल स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन खड़े के साथ चुनौती पेश करेंगे और पहले दौर में उनका सामना फ्रांस के एंटोनी होआंग और बेनोइट पियरे से होगा.

Maharastra Open 2020, Rohan Bopannah
रोहन बोपन्ना

इस बीच, एकल मुख्य ड्रॉ में प्रजनेश का सामना पहले दौर में यानिक माडेन से होगा. दूसरी ओर, भारत के नम्बर-2 सुमित नागल को पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ना है.

Intro:Body:

टाटा ओपन होगा लिएंडर का भारत में अंतिम टूर्नामेंट, मिला डबल्स में वाइल्डकार्ड

Maharashtra Open: लिएंडर पेस को मिला डबल्स में वाइल्ड कार्ड, भारत में खेल रहे अंतिम टूर्नामेंट

 







पुणे: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को 3 से 9 फरवरी तक यहां के महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में होने वाले टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण के लिए डबल्स में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है. ये भारत में लिएंडर का अंतिम टूर्नामेंट होगा.



टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रशांत सुतार, कोषाध्यक्ष संडय खानडारे और महाराष्ट्र लॉन टेनिस एसोसिएशन (एमएसएलटीए) के सचिव सुंदर अय्यर की मौजूदगी शनिवार को ड्रॉ सेरमनी में इस बात की घोषणा की गई.



इस समारोह में भारत के नम्बर-1 एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणानस्वेरन और इटली के स्टार स्टेफानो ट्रावागलिया भी मौजूद थे.



46 साल के टाटा ओपन महाराष्ट्र में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एवडेन के साथ खेलेंगे. पहले राउंड में पेस और मैथ्यू का सामना भारत के स्टार और मौजूदा चैम्पियन द्विज शरण के साथ होगा.



द्विज ने बीते साल रोहन बोपन्ना के साथ खेलते हुए युगल खिताब जीता था. इस साल वह न्यूजीलैंड के अर्टेम सिताक के साथ खेल रहे हैं.



सुतार ने कहा, "हम टेनिस लेजेंड पेस का पुणे में स्वागत करके खुश हैं. पेस ने देश की सच्ची सेवा की है और अनगिनत पुरस्कार जीते हैं. पेस ने कई भारतीय युवाओं को प्रेरित किया है. पुणे के लोगों के लिए पेस को अपने घर में अंतिम बार खेलते देखना शानदार अनुभव होगा."



दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी टूर टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण आठ बार के डबल्स ग्रैंड स्लैम विजेता पेस के लिए अंतिम टूर्नामेंट होगा. अय्यर ने कहा, "पेस का भारत में यह अंतिम टूर्नामेंट होगा. हमने निर्णय लिया है कि उन्हें वाइल्डकार्ड दें और देश के लिए उन्होने जो कुछ किया है, यह उसकी श्रृद्धांजलि होगी."



इस टूर्नामेंट में एक और भारतीय दिग्गज रोहन बोपन्ना भी हिस्सा ले रहे हैं. रोहन इस साल स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन खड़े के साथ चुनौती पेश करेंगे और पहले दौर में उनका सामना फ्रांस के एंटोनी होआंग और बेनोइट पियरे से होगा.



इस बीच, एकल मुख्य ड्रॉ में प्रजनेश का सामना पहले दौर में यानिक माडेन से होगा. दूसरी ओर, भारत के नम्बर-2 सुमित नागल को पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ना है.


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.