ETV Bharat / sports

लेवांडोवस्की ने मुलर के रिकॉर्ड 40 गोल की बराबरी की - गेर्ड मुलर

मुलर ने 1971-72 के सीजन में 34 मैच में रिकॉर्ड 40 गोल किए थे. वह जर्मन लीग में ऑल टाइम लीडिंग गोल स्कोरर हैं.

Robert Lewandowski
Robert Lewandowski
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:29 AM IST

बर्लिन: बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रोबर्ट लेवांडोवस्की ने बुंदेस्लीगा में एससी फ्रेबर्ग के खिलाफ मैच के दौरान जर्मनी के लेजेंड स्ट्राइकर गेर्ड मुलर के रिकॉर्ड 40वें गोल की बराबरी कर ली है. बायर्न म्यूनिख ने फ्रेबर्ग के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला.

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, 40वां गोल करने के साथ ही लेवांडोवस्की ने अपनी शर्ट को हाथ में लेकर घुमाया और अपनी खुशी जाहिर की.

लेवांडोवस्की ने जैसे ही 26वें मिनट में गोल किया बायर्न म्यूनिख की पूरी टीम लेवांडोवस्की के लिए चियर करने लगी.

लेवांडोवस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैंने वह गोल किया जिसे करने के बारे सोचना भी असंभव था. मैं बायर्न म्यूनिख के लिए इतिहास बनाकर तथा लेजेंड खिलाड़ी मुलर के नक्शेकदम पर चलकर गर्व महसूस कर रहा हूं."

  • I achieved a goal that once seemed impossible to imagine #Lewy40 ⚽ I'm so unbelievably proud to make history for @FCBayern, and to play a part in creating the stories that fans will tell their children - following in the footsteps of legends like Gerd Müller #RL9 #4EverGerd 🤜🤛 pic.twitter.com/G7EYWz88dn

    — Robert Lewandowski (@lewy_official) May 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है लेकिन मुलर ने जो किया था वो अविश्वनीय है."

मुलर ने 1971-72 के सीजन में 34 मैच में रिकॉर्ड 40 गोल किए थे. वह जर्मन लीग में ऑल टाइम लीडिंग गोल स्कोरर हैं.

सीजन के अंत में रियल मैड्रिड छोड़ देंगे जिदान

मुलर ने बुंदेस्लीगा के शीर्ष स्कोरर का अवॉर्ड सात बार जीता है. 427 मैचों में 365 गोल के साथ वह बुंदेस्लीगा के इतिहास के सबसे उर्वर स्ट्राइकर हैं.

349 मैचों में 278 गोल के साथ लेवांडोवस्की ऑल टाइम की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

बर्लिन: बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रोबर्ट लेवांडोवस्की ने बुंदेस्लीगा में एससी फ्रेबर्ग के खिलाफ मैच के दौरान जर्मनी के लेजेंड स्ट्राइकर गेर्ड मुलर के रिकॉर्ड 40वें गोल की बराबरी कर ली है. बायर्न म्यूनिख ने फ्रेबर्ग के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला.

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, 40वां गोल करने के साथ ही लेवांडोवस्की ने अपनी शर्ट को हाथ में लेकर घुमाया और अपनी खुशी जाहिर की.

लेवांडोवस्की ने जैसे ही 26वें मिनट में गोल किया बायर्न म्यूनिख की पूरी टीम लेवांडोवस्की के लिए चियर करने लगी.

लेवांडोवस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैंने वह गोल किया जिसे करने के बारे सोचना भी असंभव था. मैं बायर्न म्यूनिख के लिए इतिहास बनाकर तथा लेजेंड खिलाड़ी मुलर के नक्शेकदम पर चलकर गर्व महसूस कर रहा हूं."

  • I achieved a goal that once seemed impossible to imagine #Lewy40 ⚽ I'm so unbelievably proud to make history for @FCBayern, and to play a part in creating the stories that fans will tell their children - following in the footsteps of legends like Gerd Müller #RL9 #4EverGerd 🤜🤛 pic.twitter.com/G7EYWz88dn

    — Robert Lewandowski (@lewy_official) May 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है लेकिन मुलर ने जो किया था वो अविश्वनीय है."

मुलर ने 1971-72 के सीजन में 34 मैच में रिकॉर्ड 40 गोल किए थे. वह जर्मन लीग में ऑल टाइम लीडिंग गोल स्कोरर हैं.

सीजन के अंत में रियल मैड्रिड छोड़ देंगे जिदान

मुलर ने बुंदेस्लीगा के शीर्ष स्कोरर का अवॉर्ड सात बार जीता है. 427 मैचों में 365 गोल के साथ वह बुंदेस्लीगा के इतिहास के सबसे उर्वर स्ट्राइकर हैं.

349 मैचों में 278 गोल के साथ लेवांडोवस्की ऑल टाइम की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.