ETV Bharat / sports

भारत का फेड कप मैच हुआ स्थानांतरित, चीन के बजाय इस देश में खेला जाएगा मुकाबला - India's Fed cup mathes news

भारत के फेड कप मैचों को चीन के बजाय अब कजाकिस्तान में आयोजित कराने का फैसला किया गया है. भारतीय टीम को सानिया मिर्जा के बिना ही इस टूर्नामेंट के लिए कजाकिस्तान का दौरा करना पड़ सकता है.

Fed cup
Fed cup
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 12:09 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:05 AM IST

कोलकाता: अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने फेड कप मैचों को चीन के बजाय अब कजाकिस्तान में आयोजित कराने का फैसला किया है.

एआईटीएफ महासचिव हिरणमय चटर्जी ने मीडिया से कहा, "आईटीएफ ने कहा है कि मैचों को कजाकिस्तान स्थानांतरित किया गया है."

चीन में कोराना वायरस के कारण आपात चिकित्सा स्थिति पैदा होने के चलते अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने आईटीएफ को पत्र लिखकर फेड कप टूर्नामेंट के स्थान को बदलने या इसे स्थगित करने का अनुरोध किया था.

फेड कप, ITF, Fed Cup
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ

ये टूर्नामेंट पहले चार फरवरी से डोंगुआन में होना था. कोरोना वायरस से चीन में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है.

भारतीय टीम को सानिया मिर्जा के बिना ही इस टूर्नामेंट के लिए कजाकिस्तान का दौरा करना पड़ सकता है.

सानिया को पिंडली की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल के पहले दौर के मैच से हटना पड़ा था.

Fed cup, Sania Mirza
सानिया मिर्जा

फेड कप में सानिया के लिए टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट पाने का मौका है. वे चार साल बाद भारतीय फेड कप टीम में लौटी हैं.

सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने कहा, 'हम उन पर निगरानी रख रहे हैं. आगे क्या करना है हम अगले कुछ दिनों में फैसला करेंगे.' उन्होंने बताया कि सानिया को बायीं पिंडली में चोट के कारण दो से तीन सप्ताह तक विश्राम करने की सलाह दी गयी है.

Fed cup
फेड कप

बता दें कि सानिया को अगर टोक्यो खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करना है तो उन्हें 2020 फेड कप में हर हाल में खेलना होगा. आईटीएफ नियमों के अनुसार वही खिलाड़ी पात्र होगा जो ड्रा के समय डेविस कप या फेड कप टीम का हिस्सा हो और ओलंपिक चक्र में कम से कम तीन अवसरों पर मुकाबले में उपस्थित रहा हो बशर्ते उनमें से एक अवसर 2019 या 2020 में हो.

सानिया 2016 से फेड कप में नहीं खेली है और अगर वह इस साल खेलती भी है तब भी तीन अवसरों पर मुकाबले में उपस्थित रहने की पात्रता पूरी नहीं पाएंगी.

Fed cup
फेड कप

भारत के फेड कप कप्तान विशाल उप्पल ने मीडिया से कहा, 'मुझे खुशी है कि बेहतर समझ से काम लिया गया. खिलाड़ियों का स्वास्थ्य हमारे लिए प्राथमिकता है. मैं वास्तव में राहत महसूस कर रहा हूं. खिलाड़ी चीन का दौरा करने को लेकर काफी परेशान थे.'

उन्होंने कहा, 'आईटीएफ ने दो बार लिखा कि मुकाबला पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार चीन में ही होगा. इससे टीम का हर सदस्य चिंतित था.'

भारत एशिया ओसिनिया ग्रुप एक मुकाबले में चीन, इंडोनेशिया, कोरिया, चीनी ताइपै और उज्बेकिस्तान का सामना करेगा.

कोलकाता: अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने फेड कप मैचों को चीन के बजाय अब कजाकिस्तान में आयोजित कराने का फैसला किया है.

एआईटीएफ महासचिव हिरणमय चटर्जी ने मीडिया से कहा, "आईटीएफ ने कहा है कि मैचों को कजाकिस्तान स्थानांतरित किया गया है."

चीन में कोराना वायरस के कारण आपात चिकित्सा स्थिति पैदा होने के चलते अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने आईटीएफ को पत्र लिखकर फेड कप टूर्नामेंट के स्थान को बदलने या इसे स्थगित करने का अनुरोध किया था.

फेड कप, ITF, Fed Cup
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ

ये टूर्नामेंट पहले चार फरवरी से डोंगुआन में होना था. कोरोना वायरस से चीन में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है.

भारतीय टीम को सानिया मिर्जा के बिना ही इस टूर्नामेंट के लिए कजाकिस्तान का दौरा करना पड़ सकता है.

सानिया को पिंडली की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल के पहले दौर के मैच से हटना पड़ा था.

Fed cup, Sania Mirza
सानिया मिर्जा

फेड कप में सानिया के लिए टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट पाने का मौका है. वे चार साल बाद भारतीय फेड कप टीम में लौटी हैं.

सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने कहा, 'हम उन पर निगरानी रख रहे हैं. आगे क्या करना है हम अगले कुछ दिनों में फैसला करेंगे.' उन्होंने बताया कि सानिया को बायीं पिंडली में चोट के कारण दो से तीन सप्ताह तक विश्राम करने की सलाह दी गयी है.

Fed cup
फेड कप

बता दें कि सानिया को अगर टोक्यो खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करना है तो उन्हें 2020 फेड कप में हर हाल में खेलना होगा. आईटीएफ नियमों के अनुसार वही खिलाड़ी पात्र होगा जो ड्रा के समय डेविस कप या फेड कप टीम का हिस्सा हो और ओलंपिक चक्र में कम से कम तीन अवसरों पर मुकाबले में उपस्थित रहा हो बशर्ते उनमें से एक अवसर 2019 या 2020 में हो.

सानिया 2016 से फेड कप में नहीं खेली है और अगर वह इस साल खेलती भी है तब भी तीन अवसरों पर मुकाबले में उपस्थित रहने की पात्रता पूरी नहीं पाएंगी.

Fed cup
फेड कप

भारत के फेड कप कप्तान विशाल उप्पल ने मीडिया से कहा, 'मुझे खुशी है कि बेहतर समझ से काम लिया गया. खिलाड़ियों का स्वास्थ्य हमारे लिए प्राथमिकता है. मैं वास्तव में राहत महसूस कर रहा हूं. खिलाड़ी चीन का दौरा करने को लेकर काफी परेशान थे.'

उन्होंने कहा, 'आईटीएफ ने दो बार लिखा कि मुकाबला पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार चीन में ही होगा. इससे टीम का हर सदस्य चिंतित था.'

भारत एशिया ओसिनिया ग्रुप एक मुकाबले में चीन, इंडोनेशिया, कोरिया, चीनी ताइपै और उज्बेकिस्तान का सामना करेगा.

Intro:Body:



भारत का फेड कप मैच हुआ स्थानांतरित, चीन के बजाय इस देश में खेला जाएगा मुकाबला

 



कोलकाता: अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने फेड कप मैचों को चीन के बजाय अब कजाकिस्तान में आयोजित कराने का फैसला किया है.



एआईटीएफ महासचिव हिरणमय चटर्जी ने मीडिया से कहा, "आईटीएफ ने कहा है कि मैचों को कजाकिस्तान स्थानांतरित किया गया है."



चीन में कोराना वायरस के कारण आपात चिकित्सा स्थिति पैदा होने के चलते अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने आईटीएफ को पत्र लिखकर फेड कप टूर्नामेंट के स्थान को बदलने या इसे स्थगित करने का अनुरोध किया था.



ये टूर्नामेंट पहले चार फरवरी से डोंगुआन में होना था. कोरोना वायरस से चीन में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है.



भारतीय टीम को सानिया मिर्जा के बिना ही इस टूर्नामेंट के लिए कजाकिस्तान का दौरा करना पड़ सकता है.



सानिया को पिंडली की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल के पहले दौर के मैच से हटना पड़ा था.



फेड कप में सानिया के लिए टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट पाने का मौका है. वे चार साल बाद भारतीय फेड कप टीम में लौटी हैं.

सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने कहा, 'हम उन पर निगरानी रख रहे हैं. आगे क्या करना है हम अगले कुछ दिनों में फैसला करेंगे.' उन्होंने बताया कि सानिया को बायीं पिंडली में चोट के कारण दो से तीन सप्ताह तक विश्राम करने की सलाह दी गयी है.



बता दें कि सानिया को अगर टोक्यो खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करना है तो उन्हें 2020 फेड कप में हर हाल में खेलना होगा. आईटीएफ नियमों के अनुसार वही खिलाड़ी पात्र होगा जो ड्रा के समय डेविस कप या फेड कप टीम का हिस्सा हो और ओलंपिक चक्र में कम से कम तीन अवसरों पर मुकाबले में उपस्थित रहा हो बशर्ते उनमें से एक अवसर 2019 या 2020 में हो.



सानिया 2016 से फेड कप में नहीं खेली है और अगर वह इस साल खेलती भी है तब भी तीन अवसरों पर मुकाबले में उपस्थित रहने की पात्रता पूरी नहीं पाएंगी.



भारत के फेड कप कप्तान विशाल उप्पल ने मीडिया से कहा, 'मुझे खुशी है कि बेहतर समझ से काम लिया गया. खिलाड़ियों का स्वास्थ्य हमारे लिए प्राथमिकता है. मैं वास्तव में राहत महसूस कर रहा हूं. खिलाड़ी चीन का दौरा करने को लेकर काफी परेशान थे.'



उन्होंने कहा, 'आईटीएफ ने दो बार लिखा कि मुकाबला पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार चीन में ही होगा. इससे टीम का हर सदस्य चिंतित था.'



भारत एशिया ओसिनिया ग्रुप एक मुकाबले में चीन, इंडोनेशिया, कोरिया, चीनी ताइपै और उज्बेकिस्तान का सामना करेगा.




Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 3:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.