ETV Bharat / sports

चीन की जगह अब दुबई में आयोजित होगा फेड कप: ITF - आईटीएफ

कोरोना वायरस के खतरे चलते फेड कप अब चीन के डोंगुआन शहर की जगह दुबई में आयोजित किया जाएगा. ये टूर्नामेंट इस साल मार्च माह में खेला जाएगा.

fed cup
fed cup
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:12 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय फेड कप टीम इस साल की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुबई जाएगी क्योंकि आईटीएफ ने तीन से सात मार्च तक होने वाले मैचों के लिए इस शहर को नया मेजबान बनाया है.

आईटीएफ ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण चीन के डोंगुआन शहर से मैचों को हटाकर दुबई को नया स्थल चुना. पहले एशिया/ओसनिया ग्रुप एक के ये मैच 4 से 8 फरवरी तक खेले जाने थे.

फेडकप का लोगो
फेडकप का लोगो
आईटीएफ विज्ञप्ति के अनुसार, 'फेड कप मैच एटीपी दुबई टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद इसी कोर्ट पर कराए जाएंगे जिसमें छह देश - चीन, चीनी ताइपे, भारत, इंडोनेशिया, कोरिया और उज्बेकिस्तान. अप्रैल में होने वाले फेड कप प्ले-आफ में जगह बनाएंगे.'
आईएफ का लोगो
आईएफ का लोगो

ये भी पढ़े- देश को टेनिस में आगे ले जाने के लिए द्रविड़, गोपीचंद जैसे कोच की जरूरत: पेस

6 टीमें फेड कप प्ले-ऑफ के दो स्थानों के लिए एक दूसरे के सामने होंगी. भारतीय फेड कप कप्तान विशाल उप्पल ने कहा, 'दुबई में खेलने से कोई अंतर नहीं पड़ेगा. लेकिन इससे सानिया मिर्जा को उबरने का काफी समय मिल जाएगा.

सबसे फेडकप जीतने वाले देश
सबसे फेडकप जीतने वाले देश
युगल मुकाबला भी अहम है. अंकिता अच्छा खेल रही है. टीम के अन्य सदस्यों को भी कुछ टूर्नामेंट खेलने का मौका मिल जाएगा.'
साल 2019 की फेडकप टीम
साल 2019 की फेडकप टीम
सानिया की पिंडली की चोट ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान उभर गई थी जिससे उनकी भागीदारी पर संदेह बना हुआ था. उप्पल ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छा मौका है लेकिन हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा और हर अंक, हर गेम, हर सेट और हर मैच के लिए कड़ी चुनौती पेश करनी होगी.'

नई दिल्ली: भारतीय फेड कप टीम इस साल की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुबई जाएगी क्योंकि आईटीएफ ने तीन से सात मार्च तक होने वाले मैचों के लिए इस शहर को नया मेजबान बनाया है.

आईटीएफ ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण चीन के डोंगुआन शहर से मैचों को हटाकर दुबई को नया स्थल चुना. पहले एशिया/ओसनिया ग्रुप एक के ये मैच 4 से 8 फरवरी तक खेले जाने थे.

फेडकप का लोगो
फेडकप का लोगो
आईटीएफ विज्ञप्ति के अनुसार, 'फेड कप मैच एटीपी दुबई टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद इसी कोर्ट पर कराए जाएंगे जिसमें छह देश - चीन, चीनी ताइपे, भारत, इंडोनेशिया, कोरिया और उज्बेकिस्तान. अप्रैल में होने वाले फेड कप प्ले-आफ में जगह बनाएंगे.'
आईएफ का लोगो
आईएफ का लोगो

ये भी पढ़े- देश को टेनिस में आगे ले जाने के लिए द्रविड़, गोपीचंद जैसे कोच की जरूरत: पेस

6 टीमें फेड कप प्ले-ऑफ के दो स्थानों के लिए एक दूसरे के सामने होंगी. भारतीय फेड कप कप्तान विशाल उप्पल ने कहा, 'दुबई में खेलने से कोई अंतर नहीं पड़ेगा. लेकिन इससे सानिया मिर्जा को उबरने का काफी समय मिल जाएगा.

सबसे फेडकप जीतने वाले देश
सबसे फेडकप जीतने वाले देश
युगल मुकाबला भी अहम है. अंकिता अच्छा खेल रही है. टीम के अन्य सदस्यों को भी कुछ टूर्नामेंट खेलने का मौका मिल जाएगा.'
साल 2019 की फेडकप टीम
साल 2019 की फेडकप टीम
सानिया की पिंडली की चोट ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान उभर गई थी जिससे उनकी भागीदारी पर संदेह बना हुआ था. उप्पल ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छा मौका है लेकिन हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा और हर अंक, हर गेम, हर सेट और हर मैच के लिए कड़ी चुनौती पेश करनी होगी.'
Intro:Body:

चीन की जगह अब दुबई में आयोजित होगा फेड कप: ITF



 



कोरोना वायरस के खतरे चलते फेड कप अब चीन के डोंगुआन शहर की जगह दुबई में आयोजित किया जाएगा. ये टूर्नामेंट इस साल मार्च माह में खेला जाएगा.



नई दिल्ली: भारतीय फेड कप टीम इस साल की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुबई जाएगी क्योंकि आईटीएफ ने तीन से सात मार्च तक होने वाले मैचों के लिए इस शहर को नया मेजबान बनाया है.

आईटीएफ ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण चीन के डोंगुआन शहर से मैचों को हटाकर दुबई को नया स्थल चुना. पहले एशिया/ओसनिया ग्रुप एक के ये मैच 4 से 8 फरवरी तक खेले जाने थे.

आईटीएफ विज्ञप्ति के अनुसार, 'फेड कप मैच एटीपी दुबई टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद इसी कोर्ट पर कराए जाएंगे जिसमें छह देश - चीन, चीनी ताइपे, भारत, इंडोनेशिया, कोरिया और उज्बेकिस्तान. अप्रैल में होने वाले फेड कप प्ले-आफ में जगह बनाएंगे.'

6 टीमें फेड कप प्ले-ऑफ के दो स्थानों के लिए एक दूसरे के सामने होंगी. भारतीय फेड कप कप्तान विशाल उप्पल ने कहा, 'दुबई में खेलने से कोई अंतर नहीं पड़ेगा. लेकिन इससे सानिया मिर्जा को उबरने का काफी समय मिल जाएगा.

युगल मुकाबला भी अहम है. अंकिता अच्छा खेल रही है. टीम के अन्य सदस्यों को भी कुछ टूर्नामेंट खेलने का मौका मिल जाएगा.'

सानिया की पिंडली की चोट ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान उभर गई थी जिससे उनकी भागीदारी पर संदेह बना हुआ था. उप्पल ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छा मौका है लेकिन हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा और हर अंक, हर गेम, हर सेट और हर मैच के लिए कड़ी चुनौती पेश करनी होगी.'


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.