ETV Bharat / sports

फेड कप का नाम अब होगा बिली जीन किंग कप - US

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बिली जीन ने उनके सम्मान में फेड कप का नाम बदलने पर कहा है कि ये काफी रोचक है. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि ये सच है.

बिली जीन किंग कप
बिली जीन किंग कप
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 8:28 PM IST

लंदन: फेड कप का नाम बदल कर बिली जीन किंग कप होने जा रहा है. बिली महान टेनिस खिलाड़ी और महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की संस्थापक रही हैं. 76 साल की बिली ने एकल तथा युगल मुकाबले मिलाकर उन्होंने कुल 39 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

बिली ने कहा, "ये काफी रोचक है. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि ये सच है. फिर मेरा दिमाग उस तरफ जाता है जो मैं हासिल करना चाहती थी. ये एक बेहतरीन सम्मान है और मैं इसके लिए आभारी हूं."

जीन अमेरिकी टीम का भी हिस्सा थीं जिसने 1963 में उद्घाटन फेडरेशन कप जीता था.

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बिली जीन
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बिली जीन

उन्होंने कहा, "मुझे 1963 में पहला फेडेरेशन कप याद है. मुझे इतिहास पसंद है. मुझे याद है कि मैंने कहा था कि हमें ये जीतना है, हमें पहला संस्करण जीतना है, ये ऐतिहासिक है. हमने जीता भी था. वो काफी विशेष था."

  • I will never forget the joy I felt as a member of the 1st Fed Cup team in 1963. It was a privilege to play for my country.

    It is with the same feelings of joy & gratitude that I am thrilled to share Fed Cup is now the Billie Jean King Cup by @BNPParibas. #BillieJeanKingCup pic.twitter.com/hzDuWQjv6I

    — Billie Jean King (@BillieJeanKing) September 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फेड कप महिलाओं का एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है. इसकी शुरुआत 1963 में हुई थी. अमेरिका इस टूनार्मेंट की सबसे सफल टीम है. उसने 18 बार ये खिताब जीता है.

एक खिलाड़ी के तौर पर बिली ने सात बार फेड कप जीता है और चार बार अमेरिका की कप्तान रहते हुए.

फेड कप के साथ बिली जीन किंग
फेड कप के साथ बिली जीन किंग

किंग ने लंबे समय तक एटीपी और डब्ल्यूटीए के विलय की भी वकालत की है, जिसमें रोजर फेडरर ने अपना समर्थन जताते हुए अप्रैल में ट्वीट किया था.

लंदन: फेड कप का नाम बदल कर बिली जीन किंग कप होने जा रहा है. बिली महान टेनिस खिलाड़ी और महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की संस्थापक रही हैं. 76 साल की बिली ने एकल तथा युगल मुकाबले मिलाकर उन्होंने कुल 39 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

बिली ने कहा, "ये काफी रोचक है. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि ये सच है. फिर मेरा दिमाग उस तरफ जाता है जो मैं हासिल करना चाहती थी. ये एक बेहतरीन सम्मान है और मैं इसके लिए आभारी हूं."

जीन अमेरिकी टीम का भी हिस्सा थीं जिसने 1963 में उद्घाटन फेडरेशन कप जीता था.

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बिली जीन
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बिली जीन

उन्होंने कहा, "मुझे 1963 में पहला फेडेरेशन कप याद है. मुझे इतिहास पसंद है. मुझे याद है कि मैंने कहा था कि हमें ये जीतना है, हमें पहला संस्करण जीतना है, ये ऐतिहासिक है. हमने जीता भी था. वो काफी विशेष था."

  • I will never forget the joy I felt as a member of the 1st Fed Cup team in 1963. It was a privilege to play for my country.

    It is with the same feelings of joy & gratitude that I am thrilled to share Fed Cup is now the Billie Jean King Cup by @BNPParibas. #BillieJeanKingCup pic.twitter.com/hzDuWQjv6I

    — Billie Jean King (@BillieJeanKing) September 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फेड कप महिलाओं का एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है. इसकी शुरुआत 1963 में हुई थी. अमेरिका इस टूनार्मेंट की सबसे सफल टीम है. उसने 18 बार ये खिताब जीता है.

एक खिलाड़ी के तौर पर बिली ने सात बार फेड कप जीता है और चार बार अमेरिका की कप्तान रहते हुए.

फेड कप के साथ बिली जीन किंग
फेड कप के साथ बिली जीन किंग

किंग ने लंबे समय तक एटीपी और डब्ल्यूटीए के विलय की भी वकालत की है, जिसमें रोजर फेडरर ने अपना समर्थन जताते हुए अप्रैल में ट्वीट किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.